Advertisement

इंदौर का बैंक लूटकर फरार हुआ पूर्व सैनिक, पुलिस ने एटा से दबोचा

बैंक से 6.6 लाख रुपये लेकर फरार पूर्व सैनिक तमाम हथकंडों के बावजूद भी कैमरे की निगाह से नहीं बच पाया. पुलिस ने 1172 कैमरे की फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपी को दबोचा.

बैंक लूटने वाला अरेस्ट बैंक लूटने वाला अरेस्ट
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:51 AM IST

मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले एक पूर्व सैनिक को उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसपर पंजाब नेशनल बैंक के इंदौर की एक शाखा से 6.6 लाख रुपये लूटने का आरोप है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से आई खबर के अनुसार डिप्टी पुलिस कमिश्नर अभय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी अरुण, इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के एटा में अपने मामा के घर में छिपा हुआ था. जहां से पुलिस की टीम ने उसे गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया और इंदौर लेकर के चली गई.

Advertisement

अभय विश्वकर्मा ने कहा कि अरुण का बैंक से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर घर था लेकिन उसने पुलिस को चकमा देने के लिए लगभग 14 किलोमटर तक घुमाया, ताकि पुलिस उसका असली ठिकाना नहीं जान पाए. इन तमाम कोशिशों के बावजूद भी अरुण पुलिस को झांसा नहीं दे सका और पुलिस श्याम नगर इलाके में स्थित उसके घर पर पहुंच गई.

50 पुलिस कर्मियों की टीम ने 1172 कैमरे की फुटेज को खंगालकर उसके ठिकाने पर दस्तक दे दी. जहां से पुलिस ने 3 लाख रुपये बरामद किए और साथ ही अरुण के घर से पुलिस को 315 बोर गन भी मिली.

पुलिस इसके बाद लगातार अरुण की तलाश में लगी थी. डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस की टीम उसके फोन के लोकेशन को ट्रेस कर रही थी, हालांकि जैसे ही ये बात फैली की पुलिस उसकी खोज में लगी है, अरुण ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. लेकिन पुलिस को उसका आखिरी लोकेशन मिल गया था, जिस वजह से पुलिस अरुण तक पहुंच गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि विजय नगर इलाके के पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार को अरुण रेनकोट पहनकर आया था और अपनी पहचान को छिपाने के लिए उसने मास्क भी लगाया था. बैंक में उसने हवा में फायरिंग की और एक बैग जिसमें 6.6 लाख रुपये थे लेकर फरार हो गया. पुलिस को अंदेशा लग गया था कि ये काम किसी सिक्योरिटी गार्ड ने किया है और ये पूर्व सैनिक भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement