Advertisement

लड़की ने रची अपने अपहरण की कहानी, महाकाल मंदिर के धागे ने खोला पूरा राज

Indore News: परीक्षा में फेल होने के बाद एक लड़की ने अपने अपहरण की ऐसी कहानी रची, जिससे पुलिस भी चकरा गई. वहीं मामले का खुलासा होने पर लोग हैरान रह गए. ये हैरान कर देने वाला मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 14 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते दिनों एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया था. नाबालिग ने खुद अपने अपहरण की जानकारी परिजनों को दी थी. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और खुलासा हुआ तो लोग हैरान रह गए. ये खुलासा उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के धागे (कलावा) से हुआ है. 

दरअसल, बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के पिता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी कोचिंग गई थी, जिसके बाद घर नहीं लौटी. किसी ने उसका अपहरण कर लिया है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू की. 

Advertisement

फोन करके कहा मुझे बचा लीजिए

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इसके अगले दिन नाबालिक में अपने पिता को फोन करके कहा, "पापा मुझे बचा लीजिए". पिता ने ये बात पुलिस को बताई.

इस पर पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए धर्मपुरी पहुंची और उसे वहां से बरामद कर थाने लाई. इस दौरान नाबालिक ने पूछताछ में बताया कि एक रिक्शावाले ने उसका अपहरण किया था, जब उसे होश आया तो वो खेत में थी. वहीं से उसने पिता को जानकारी दी थी. 

कपड़े देखकर पुलिस का शक गहराया

मगर, लड़की के साफ-सुथरे कपड़े देखकर पुलिस का शक गहराया. इसी दौरान पुलिस की नजर लड़की की कलाई पर पड़ी. जिस पर महाकाल मंदिर का धागा बंधा हुआ था. इस पर पुलिल ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सच बयां किया. 

Advertisement

लड़की ने बताया कि वह फेल हो गई थी, परिजन की सहानुभूति पाने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची थी. वह कोचिंग से सीधे उज्जैन चली गई थी. वहां उसने बाबा महाकाल के दर्शन किए और धर्मपुरी में आकर पिता को अपहरण की कहानी सुनाई. मामले में बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि लड़की ने अपहरण की फर्जी कहानी रची थी. मामले का खुलासा कर उसको परिवार को सौंप दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement