Advertisement

Indore: नशे में लड़खड़ाती हुईं डिस्को से निकलीं लड़कियां, बाइक पर लादकर पहुंचाया घर

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्थित पब से कुछ युवक और लड़कियां लड़खड़ाती हुईं निकलीं. नाबालिग लड़कियां इस कदर नशे में थीं, वह खड़ी तक नहीं हो पा रही थीं. उनके साथ आए युवकों ने बाइक से लादकर जैसे-तैसे लड़कियों को घर पहुंचाया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लड़खड़ाते हुए डिस्को से निकले लड़के लड़कियां. (Photo: Video Grab) लड़खड़ाते हुए डिस्को से निकले लड़के लड़कियां. (Photo: Video Grab)
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नशे में धुत कुछ युवक-युवतियां रोड पर हुड़दंग मचा रहे हैं. नशे में धुत लड़कियों को कुछ युवक घसीटकर गाड़ी में बैठाने का प्रयास करते भी दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है. 

जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहा वीडियो इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है. इस इलाके में पब और डिस्को हैं. यहां देर रात तक युवा पार्टी करते हैं. इस इलाके का शनिवार रात का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लड़के और नाबालिग लड़कियां नशे में रोड पर हंगामा कर रहे हैं.

Advertisement

इन लड़के लड़कियों के कदम बहकते नजर आ रहे हैं. एक युवती इस कदर नशे में दिख रही है कि उसका साथी उसे घसीटकर गाड़ी में बैठाने का प्रयास कर रहा है. वहीं एक अन्य युवती को नशा ज्यादा हो जाने पर नींबू पानी पिलाने की बात कही जा रही है.

पुलिस कमिश्नर बोले- पुलिस कर रही है कार्रवाई

इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्र ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसको लेकर पुलिस सजग है. इस तरह के कृत्य करने वालों पर कार्रवाई की गई है. पुलिस के द्वारा रात्रिकालीन चेकिंग की जा रही है. 

उन्होंने कहा कि 40 लाख की आबादी वाले शहर में यदि कुछ लोगों के द्वारा इस तरह के वीडियो बना लिए जाते हैं तो उसे पूरे शहर के मिजाज को भांपने का पैमाना नहीं माना जा सकता. शहर में कई गंभीर अपराध कम हुए हैं. कई गिरोह को खत्म किया जा चुका है और आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisement

बता दें कि पिछले दिनों शहर को शर्मसार करने वाली ऐसी कई तस्वीरें देखने को मिली हैं. नशे में धुत चार युवतियों ने एक लड़की को लात घूंसों से पीटा था. इसका वीडियो भी सामने आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement