Advertisement

MP: साइंस कॉलेज में होली कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर बवाल, 4 छात्र नेता निष्कासित

इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में होली कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर चार छात्र नेताओं ने हंगामा किया और प्राचार्य समेत 150 लोगों को हॉल में बंद कर दिया. जांच में अनुशासनहीनता का दोषी पाए जाने पर कॉलेज प्रशासन ने उन्हें निष्कासित कर दिया. कार्यक्रम का आयोजन निजी कोचिंग संस्थान द्वारा प्रायोजित था.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में होली कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर हुए हंगामे के चलते कॉलेज प्रशासन ने चार छात्र नेताओं को निष्कासित कर दिया है. इन छात्रों पर कॉलेज की महिला प्राचार्य समेत 150 से अधिक लोगों को बंधक बनाने का गंभीर आरोप है. कॉलेज प्रशासन ने यह कार्रवाई जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है.

Advertisement

दरअसल, घटना 26 फरवरी को घटित हुई. इस दिन 4 छात्र नेताओं के नेतृत्व में कुछ छात्रों ने कॉलेज में प्रस्तावित ‘होलकर का होली फेस्ट’ कार्यक्रम के प्रचार के लिए पोस्टर लगाए थे. इस कार्यक्रम में डीजे परफॉर्मेंस और 'रेन डांस' जैसी गतिविधियां रखी गई थीं. साथ ही इसमें प्रवेश शुल्क ₹150 तय किया गया था. यह कार्यक्रम एक निजी कोचिंग संस्थान द्वारा प्रायोजित किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- होली फेस्ट पर रेन डांस का था प्लान... परमिशन न मिली तो लेडी प्रिंसिपल तक को बना लिया बंधक, 4 छात्र नेता दोषी

हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने इस कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार कर दिया, क्योंकि यह आयोजन होली से एक सप्ताह पहले हो रहा था और प्रशासन को अनुशासन बिगड़ने की आशंका थी. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने लगाए गए पोस्टरों को हटाने के निर्देश दिए, जिससे छात्र संगठन भड़क गए.

Advertisement

छात्र नेताओं ने कैसे बनाया कॉलेज प्रशासन को बंधक?

जांच रिपोर्ट के अनुसार, 24 फरवरी को चार छात्र नेताओं के नेतृत्व में कॉलेज में एक विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के यशवंत हॉल के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और बिजली आपूर्ति भी काट दी. उस समय हॉल में करीब 150 लोग मौजूद थे, जिनमें कॉलेज की प्राचार्य अनामिका जैन, प्रोफेसर व अन्य स्टाफ सदस्य भी शामिल थे.

कॉलेज प्रशासन की कार्रवाई

छात्रों के हंगामे के चलते कॉलेज प्रशासन करीब आधे घंटे तक हॉल में फंसा रहा. इस दौरान माहौल तनावपूर्ण बना रहा और कॉलेज स्टाफ को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. जांच रिपोर्ट में इस कृत्य को गंभीर अनुशासनहीनता करार देते हुए आरोपित छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज की अनुशासन समिति ने चार छात्र नेताओं को कॉलेज से निष्कासित कर दिया और उन्हें अपने ट्रांसफर प्रमाणपत्र (टीसी) लेने का आदेश दिया गया है.

4 छात्र नेता अनुशासनहीनता का दोषी 

कॉलेज प्राचार्य अनामिका जैन ने कहा, जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच में इन चारों छात्र नेताओं को अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया है. इसलिए कॉलेज प्रशासन ने इन्हें निष्कासित करने का निर्णय लिया है. होलकर साइंस कॉलेज इंदौर का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है. इसकी स्थापना 1891 में तत्कालीन होलकर शासकों ने की थी. कॉलेज का ऐतिहासिक महत्व और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह कड़ा फैसला लिया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement