इंदौर नगर निगम के डंपर ने 7 साल की बच्ची को रौंदा, गुस्साई भीड़ ने की गाड़ी में तोड़फोड़

प्रत्यक्षदर्शी और पड़ोसी प्रभु यादव ने बताया कि निहारिका सुबह साइकिल चला रही थी और पड़ोस की किराना दुकान की ओर जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे नगर निगम के डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement
गुस्साई भीड़ ने की वाहन में तोड़फोड़. गुस्साई भीड़ ने की वाहन में तोड़फोड़.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम के डंपर ने साइकिल चला रही 7 साल की बच्ची को कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि बच्ची के शरीर के दो टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने डंपर में तोड़फोड़ की, जबकि चालक और अन्य कर्मचारी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

आजाद नगर थाना इलाके के मुसाखेड़ी चौराहे पर यह घटना हुई. मृत बच्ची की पहचान तुलसीनगर निवासी निहारिका मेलाने पिता सोनू मेलाने के रूप में हुई है. निहारिका तीसरी कक्षा की छात्रा थी. 

प्रत्यक्षदर्शी और पड़ोसी प्रभु यादव ने बताया कि निहारिका सुबह साइकिल चला रही थी और पड़ोस की किराना दुकान की ओर जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे नगर निगम के 18 नंबर जोन के डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि बच्ची का साइकिल का टायर फिसलने से वह सड़क पर गिरी, तभी डंपर का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया. हादसे की भयावहता ऐसी थी कि बच्ची का शरीर दो हिस्सों में बंट गया.

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि डंपर चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था और वाहन पर नंबर प्लेट भी नहीं थी. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर के कांच तोड़ दिए और गाड़ी में तोड़फोड़ की. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर लिया.

Advertisement

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा डंपर की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ. पुलिस वाहन के कागजात और चालक की जानकारी जुटा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement