Advertisement

Police ने उतार दिया 'मूंछों का ताव', वर्दी को अकड़ दिखाने वाले गुंडे का निकला भरे बाजार जुलूस, कान पकड़कर मंगवाई माफी

Crime News: आरोपी भंवरकुआं इलाके के गुंडे रहे सोंटा सरदार का बेटा है. आरोपी का पिता एक मंत्री का करीबी भी बताया जाता है. इस मामले को लेकर थाने की पुलिस भी कार्रवाई करने को लेकर दबाव महसूस कर रही थी लेकिन आला पुलिस अफसरों की सख्ती के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

मूंछों पर ताव देकर पुलिस को धमकाने वाला गिरफ्तार. मूंछों पर ताव देकर पुलिस को धमकाने वाला गिरफ्तार.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस कॉन्स्टेबल से मारपीट और मूंछों पर ताव देकर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रविवार को पुलिस थाने से भाग निकला था. अब गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का भरे बाजार जुलूस निकाला और फिर पुलिसकर्मियों से मांफी भी मंगवाई. 

दरअसल, रविवार रात शहर के खजराना चौराहे पर गुंडे सोंटा सरदार का बेटा करनजीत सिंह अपनी कार में हूटर लगाकर निकला और सिग्नल तोड़कर भाग रहा था. यह देख ड्यूटी पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल विकास शर्मा और सूबेदार ब्रजनार सिंह ने उसे रोका. इससे गुस्साए युवक ने पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी कर गाली-गलौच की और अपनी मूंछों पर ताव देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली. देखें Video:-

Advertisement

पुलिस आरोपी को पकड़कर खजराना थाने लेकर पहुंची. मगर केस दर्ज होने की जानकारी मिलने पर आरोपी वहां से भी भाग निकला. लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों की सख्ती के बाद पुलिस फिर से आरोपी को थाने लेकर पहुंची और कई धाराओं में मामला दर्ज कर हवालात के पीछे डाल दिया. 

आरोपी को उस जगह भी ले जाया गया, जहां उसने पुलिसकर्मियों को हेकड़ी दिखाई थी. पुलिस ने कान पकड़कर आरोपी से माफी मंगवाई. 

आरोपी का शराब के नशे में वीडियो वायरल भी हुआ है. पुलिस के सामने अपनी हेकड़ी दिखा रहा था. तहकीकात करने पर पता चला कि आरोपी पर मारपीट और गुंडागर्दी के 6 केस पहले से दर्ज हैं.  

आरोपी करनजीत सिंह शहर के भंवरकुआं इलाके के गुंडे रहे सोंटा सरदार का बेटा है. आरोपी का पिता एक मंत्री का करीबी भी बताया जाता है. इस मामले को लेकर थाने की पुलिस भी कार्रवाई करने को लेकर दबाव महसूस कर रही थी लेकिन आला पुलिस अफसरों की सख्ती के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement