Advertisement

1400 सिम कार्ड, 34 बैंक अकाउंट्स, इंदौर में चल रहा था डिजिटल अरेस्ट कर ठगने का बड़ा खेल, एक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे पैसों की ठगी करते थे. एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने जब छापा मारा तो हैरान रह गई. आरोपियों के ठिकाने से 1400 सिम कार्ड बरामद हुए हैं जबकि 34 बैंक अकाउंट्स को भी फ्रीज किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने लोगों से ठगी करने वाले एक बड़े गैंग का फर्दाफाश किया. पुलिस ने इस गिरोह द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 34 बैंक खातों को भी फ्रीज किया और 1400 सिम कार्ड बरामद हुए हैं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इंदौर में साइबर अपराधियों द्वारा डिजिटल अरेस्ट करके एक महिला से 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है.

Advertisement

डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगी

बता दें कि डिजिटल अरेस्ट साइबर धोखाधड़ी का एक नया तरीका है जिसमें धोखेबाज ऑडियो या वीडियो कॉल करते हैं और खुद को पुलिस, सीबीआई या अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों के रूप पेश करते हैं और उन्हें केस से बचाने के नाम पर पैसों की ठगी कर लेते हैं.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने कहा कि आरोपी ने पांच महीने पहले एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला से संपर्क किया और उसे ड्रग्स और फर्जी पासपोर्ट के मामले में फंसाने की धमकी दी.

महिला से 12 लाख रुपये की ठगी

उन्होंने कहा कि गिरोह ने महिला को यह कहकर धोखा दिया कि उसे डिजिटल अरेस्ट किया गया है और अगर वो इससे बचना चाहती है तो अलग-अलग बैंक खातों में उसे 12 लाख रुपये देने होंगे. फंसने के डर से महिला ने ठगों द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दिए जिसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसे ठगा गया है.

Advertisement

1400 सिम कार्ड बरामद

अधिकारी ने कहा, 'जांच के दौरान, पुलिस को गिरोह द्वारा इस्तेमाल किए गए लगभग 34 बैंक खाते और 1,400 सिम कार्ड मिले हैं. उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि इन सिम कार्डों का इस्तेमाल चार मोबाइल फोन में किया गया था और यह एक संगठित गिरोह है.'

उन्होंने कहा कि गिरोह के एक सदस्य को पहले राजस्थान के झालावाड़ से गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 2 लाख रुपये बरामद किए गए थे, अधिकारी ने कहा कि इसमें शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए जांच चल रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement