Advertisement

नौकरी के लिए डेमो दे रहा था बाउंसर, गलती से चली गोली, कैफे मालिक को लगी

मध्य प्रदेश के इंदौर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक कैफे संचालक ने बाउंसर को गार्ड की नौकरी पर रखने के लिए बुलाया था. बाउंसर बंदूक को दिखाकर डेमो दे रहा था, इसी दौरान गोली चल जाती है और कैफे मालिक को लग जाती है.

गलती से गोली चलने के बाद गिरफ्तार बाउंसर गलती से गोली चलने के बाद गिरफ्तार बाउंसर
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी क्षेत्र के एलआईजी चाय कैफे में बाउंसर से गलती से गोली चल गई और गोली कैफे मालिक को लग गई. जिससे कैफे मालिक घायल हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मामले में पुलिस ने बाउंसर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: झगड़े को कर रहा था मोबाइल पर रिकॉर्ड, गोली चली और हो गया ढेर! VIDEO

Advertisement

डेमो दिखाते समय चली गोली

जानकारी के मुताबिक इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एलआईजी स्थित अमृत तुल्य चाय कैफे है. कैफे पर बाउंसर जीतू राठौर अपनी बंदूक के साथ बैठा हुआ था. उसे कैफे मालिक ने गार्ड की नौकरी पर रखने के लिए बुलाया था. इस दौरान कैफे संचालक राहुल एक युवक के साथ बैठा हुआ था. इसी बीच बाउंसर डेमो दिखाने लगता है और गोली चली जाती है.

यह भी पढ़ें: पति पर 5 राउंड गोली चली, 1 मिनट बाद चीखी पत्नी... लखनऊ इंस्पेक्टर मर्डर केस में CCTV से पता चली ये बात

गोली सीधा जाकर कैफे मालिक के हाथ और पैर में लग जाती है. जिससे कैफे मालिक बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. 

बाउंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

घटना की सूचना पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बाउंसर को बंदूक सहित गिरफ़्तार कर लिया है. इस मामले में एसीपी नरेंद्र रावत ने बताया कि घटना सामने आने के बाद बाउंसर को पकड़ लिया गया है और पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है. साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं कैफे मालिक और बाउंसर के बीच कोई पुरानी दुश्मनी तो नहीं थी? 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement