Advertisement

'...जो भी आग बुझाने आएगा, उसे भी जला देंगे', पुरानी रंजिश में दबंगों ने जलाई 15 लाख की सोयाबीन

इंदौर के गांधी नगर इलाके में पांच लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते महिला किसान के खेत में काटकर रखी गई सोयाबीन में आग लगा दी. साथ ही आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि जो भी आग बुझाने आएगा, उसे भी जला दिया जाएगा.

खेत में जलती सोयाबीन की फसल खेत में जलती सोयाबीन की फसल
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

इंदौर के गांधी नगर इलाके में पांच लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते महिला किसान के खेत में काटकर रखी गई सोयाबीन में आग लगा दी. आरोपी पहले भी महिला के घर में तोड़फोड़ कर चुके हैं. मामले में पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.


इंदौर की गांधी नगर थाना पुलिस ने गीता बाई की शिकायत पर शिवनारायण बारोड़, देवकरण बारोड़, राजेश बारोड़, राधेश्याम बारोड़ और अतुल बारोड़ के खिलाफ आगजनी का केस दर्ज किया है. आरोपियों ने किसान की फसल जला दी थी. फरियादी गीता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 4 अक्टूबर के दिन वह अपने मायके बोरसी ग्राम में थी. उनके देवर हिम्मत सिंह कुशवाह ने आकर बताया कि वह खेत पर सोयाबीन ढांकने गया था, तब आरोपी सोयाबीन के पास खड़े थे. इसके बाद उन्होंने आग लगा दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रेसीडेंसी कोठी का नाम बदलने का इंदौर में विरोध, लगाया अहिल्या बाई के नाम का बैनर

हालांकि, इस दौरान देवर चिल्ला रहे थे और उनसे ऐसा नहीं करने का अनुरोध कर रहे थे. फसल जलाने के बाद देवर हिम्मत लोगों से आग बुझाने की मदद की गुहार लगा रहे थे. लेकिन कोई आग बुझाने नहीं आया. क्योंकि आरोपियों ने कहा कि जो भी आग को बुझाने आएगा, उसे भी जला देंगे. 

बाद में हिम्मत जान बचाकर भाग गया. गीता बाई ने बताया कि करीब साढे़ चार बीघा जमीन पर उन्होंने सोयाबीन लगाई थी. जो जलकर खाक हो गई. आरोपियों ने कुछ माह पहले भी घर में तोड़फोड़ की थी. इसकी शिकायत भी उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement