Advertisement

4th क्लास के बच्चों के बीच लड़ाई, तीन ने मिलकर अपने क्लासमेट को राउंडर कंपास से 108 बार गोदा

MP News: स्कूल की चौथी कक्षा हमेशा की तरफ छात्रों से खचाखच भरी हुई थी. लेकिन क्लास टीचर छुट्टी पर थी. उसी दौरान क्लास में मस्ती करते तीन छात्रों का अपने एक सहपाठी से विवाद हो गया. इस दौरान तीनों ने अपने हमउम्र सहपाठी के पैर को राउंडर कंपास से गोद दिया. 

छात्र के पैर को गोदा. छात्र के पैर को गोदा.
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक विचलित कर देने वाला मामला सामने आया है. एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले चौथी क्लास के छात्रों के बीच खेल-खेल में लड़ाई हो गई. इस दौरान तीन छात्रों ने अपने ही क्लासमेट को राउंडर (कंपास) से 108 बार गोद दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो लात और मुक्कों से जमकर मारपीट कर डाली. पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement

शहर के एरोड्रम थाना इलाके के गरिमा विद्या विवाह स्कूल का यह मामला है. चौथी कक्षा हमेशा की तरफ छात्रों से खचाखच भरी हुई थी. लेकिन क्लास टीचर छुट्टी पर थी. उसी दौरान क्लास में मस्ती करते तीन छात्रों का अपने एक सहपाठी से विवाद हो गया. इस दौरान तीनों ने अपने हमउम्र सहपाठी के पैर को राउंडर कंपास से गोद दिया. 

स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चा घर पहुंचा. माता पिता को उसने पूरी घटना के बारे में बताया. घरवालों ने दूसरे दिन स्कूल जाकर इस मामले की शिकायत की तो प्रिंसिपल ने पूरे मामले को टालने की कोशिश की. 

पीड़ित बच्चे के परेशान माता पिता ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. 10 साल के बच्चों का मामला होने के कारण पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत कार्रवई करते हुए जांच कमेटी गठित की है. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीनों बच्चों और उनके परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement