Advertisement

15 साल की उम्र में कर लिया BA, इंदौर की तनिष्का बनीं देश की सबसे युवा ग्रेजुएट!

इंदौर की तनिष्का 15 साल की उम्र में देश की सबसे युवा ग्रेजुएट बन चुकी हैं. तनिष्का ने इससे पहले 11 साल की उम्र में दसवीं की परीक्षा पास कर ली थी. वहीं 12 साल में 12वीं कर ली. तनिष्का ने कोरोनाकाल में परीक्षा के दौरान अपने पिता को खो दिया था. इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी और अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की.

इंदौर की तनिष्का ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात. (File Photo) इंदौर की तनिष्का ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात. (File Photo)
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली 15 साल की तनिष्का सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट हो गई हैं. तनिष्का ने 11 साल की उम्र में दसवीं की परीक्षा पास कर ली थी. इसके बाद 12 साल में 12वीं कर ली. तनिष्का ने बीए फाइनल कर लिया है और अब आगे कानून की पढ़ाई तनिष्का ने कोरानाकाल में अपने पिता को खो दिया था.

Advertisement

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि तनिष्का सुजीत ने बीए मनोविज्ञान की अंतिम वर्ष की परीक्षा में 74.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. तनिष्का ने बताया कि बचपन से ही मैं सबसे कम उम्र में ग्रेजुएट होने इच्छा थी, जो अब पूरी हो गई है. तनिष्का का कहना है कि वह ब्रिटेन में कानून की पढ़ाई करने की तैयारी कर रही है, लेकिन उसका सपना 'देश की सबसे युवा मुख्य न्यायाधीश' बनने का है.

बता दें कि एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे, उस दौरान तनिष्का की पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी. तनिष्का के पिता सुजीत चंद्रन की 2020 में महामारी की पहली लहर के दौरान मौत हो गई थी.

तनिष्का की मां अनुभा का कहना है कि तनिष्का तब 12वीं की परीक्षा दे रही थी, उसी दौरान उसके पिता नहीं रहे थे. परिवार में आए ऐसे संकट के बीच भी उसने साहस जुटाया और दो पेपर दिए और अच्छे अंकों से परीक्षा पास की. अनुभा ने कहा कि मेरे पति जहां भी होंगे, अपनी बेटी की उपलब्धि को देखते होंगे तो बहुत खुश होते होंगे.

Advertisement

आंखों पर पट्टी बांधकर किताब पढ़ लेती है तनिष्का

तनिष्का आंखों पर पट्टी बांधकर किताब पढ़ लेती है और रूबिक क्यूब भी सॉल्व कर लेती है. तनिष्का की इस प्रतिभा के बारे में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को पता चला तो उन्होंने उसकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने का प्रयास किया था, जिसके बाद तनिष्का ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

10वीं की परीक्षा के लिए ली थी राज्यपाल से परमिशन

तनिष्का ने पांचवीं क्लास तक साधारण तरीके से पढ़ाई की. उसके बाद परिजनों को लगा कि बेटी कुछ अलग कर सकती है, इसलिए पांचवीं क्लास में आठवीं-दसवीं का कोर्स कराया. इसके बाद 10वीं की परीक्षा के लिए राज्यपाल से परमिशन ली थी. अनुमति मिलने के बाद तनिष्का ने दसवीं की परीक्षा पास कर ली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement