Advertisement

कुएं की सीढ़ियों पर बेबस खड़े लोग, रस्सियां बनीं सहारा... इंदौर हादसे के बाद ऐसा था मंजर

इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 18 लोगों को बचाया जा चुका है. यह हादसा बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुआ. यहां मंदिर में बावड़ी के ऊपर बनी छत टूट गई थी.

बावड़ी हादसे के बाद का वीडियो आया सामने बावड़ी हादसे के बाद का वीडियो आया सामने
रवीश पाल सिंह
  • इंदौर,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:17 AM IST

रामनवमी पर हवन के दौरान इंदौर में बड़ा हादसा हो गया. वहां पटेल नगर में मौजूद बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की छत धंस गई. छत का यह हिस्सा एक पुरानी बावड़ी या कुएं के ऊपर बना था. हादसे के वक्त मंदिर में हवन हो रहा था. बावड़ी की छत धंसने की वजह से उसके ऊपर खड़े लोग नीचे बावड़ी में जा गिरे. इस हादसे में अबतक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई अभी बावड़ी में ही फंसे हैं, जिनको निकालने का काम जारी है.

Advertisement

इंदौर संभाग के कमिश्नर पवन शर्मा ने बताया कि अबतक 35 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में 18 लोगों को बचाया गया, जिनमें से 16 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. अभी भी दो लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इस ऑपरेशन में एनडीआरएफ के 15, एसडीआरएफ के 50 और आर्मी के 75 जवानों की टीम जुटी है.

इस बीच बावड़ी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें फंसे हुए लोग और बचावकर्मी दिख रहे हैं. छत गिरने के बाद बावड़ी में फंसे कुछ लोग उसकी साइड में मौजूद सीढ़ियों पर चढ़ गए थे. उनको साफ देखा जा सकता है. इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. दूसरी तरफ बावड़ी के अंदर सीढ़ियां डालकर रस्सियों से बांधकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. 

Advertisement

अभी बावड़ी में और शव भी हो सकते हैं. इसकी आशंका के चलते बावड़ी के पानी को निकाला जा रहा है. पानी निकालने के लिए मोटर पंप मंगाए गए हैं. निगम के टैंकर भी मौके पर पहुंच गए हैं. बावड़ी के पानी और कीचड़ को इसमें भरा जाएगा.

इंदौर हादसे की हर ताजा अपडेट यहां क्लिक कर पढ़ें

चश्मदीद ने क्या बताया

हादसे के दौरान मौजूद एक शख्स ने बताया है कि धार्मिक कार्यक्रम में भारी भीड़ जमा थी. कई लोग मंदिर में मौजूद बावड़ी की छत पर खड़े थे. वह छत उतने लोगों का भार सहन नहीं कर पाई और नीचे धंस गई. इसकी वजह से वहां खड़े लोग नीचे बावड़ी में गिर गए, जिसमें पानी भी मौजूद था.

बावड़ी पर पटिया रखकर बनाया गया था मंदिर

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बताया कि मंदिर को पुरानी बावड़ी के ऊपर बनाया गया था. इसके लिए बावड़ी को पटिया रखकर ढक दिया गया था. बावड़ी की छत धंसने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई थी. मंदिर के बाहर भारी संख्या में लोग जमा थे. कई ऐसे थे जो कि अपने परिवार के लोगों को ढूंढने वहां पहुंचे थे.

मृत लोगों के परिवार को 5 लाख की मदद

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके घटना पर शोक जताया है. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है. वहीं घायलों के फ्री इलाज का ऐलान किया गया है, उनको भी 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement