Advertisement

जानें दूल्हा साइकिल पर क्यों सवार है... इंदौर की इस अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अनोखी शादी हुई है. इस शादी की चर्चा सिर्फ इंदौर में ही नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में हो रही है. ऐसा इसलिए, क्योंकि शादी करने पहुंचे दूल्हे ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद दूल्हे की वाह-वाही हो रही है. दरअसल, शादी में दूल्हा और बाराती साइकिल से पहुंचे थे.

दूल्हा समेत 80 बाराती निकले थे साइकिल पर सवार होकर. दूल्हा समेत 80 बाराती निकले थे साइकिल पर सवार होकर.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

आपने हाथी-घोड़े और बग्घी में दूल्हे को आते देखा होगा. आजकल तो दुल्हन भी घोड़े पर बैठकर लगन मंडप तक आती है. बाराती भी अपने-अपने तरह के नए प्रयोग कर के शादी को यादगार बनाते हैं. लेकिन क्या आपने सुना है कि साइकिल से किसी की बारात आई हो? जी हां इंदौर में ऐसी ही एक अनोखी शादी हुई जहां दूल्हे समेत 80 बाराती साइकिल पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचे.

Advertisement

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. दरअसल, पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाधवानी परिवार ने यह अनोखी बारात साइकिल पर निकाली. इस बरात में दूल्हा तो साइकिल पर था ही. साथ ही बरात में शामिल बाराती भी साइकल पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचे.

यह अनोखी बारात लालबाग गार्डन इंदौर से खालसा गार्डन खातीवाला टैंक तक निकली. इसे 'मिनी बारात' का नाम भी दिया गया. जानकारी के मुताबिक, तेजाजी नगर क्षेत्र के लिंबूदी के रहने वाले अनमोल वादवानी का विवाह इंदौर के खातीवाला टैंक की रहने वाली डिंपल के संग तय हुआ था.

पिता को भाया बेटे का आइडिया
शादी 11 जून को होनी थी. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हे अनमोल ने परिवार से इच्छा जताई कि वह साइकिल पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया को लेने जाएगा. दूल्हे के पिता प्रदीप वादवानी ने बताया कि जब उन्होंने बेटे की यह बात सुनी तो उन्हें भी अच्छा लगा. इसलिए बाकी बारातियों ने भी तय किया कि वे भी साइकिल पर सवार होकर शादी स्थल तक पहुंचेंगे.

Advertisement

दूल्हे की हो रही वाहवाही
दरअसल, पर्यावरण सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दूल्हे ने यह निर्णय लिया. दूल्हा चाहता था कि इस तरह समाज में यह मैसेज भी जाएगा कि हमें सफर के लिए पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों की बजाय साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे हमारा शरीर भी फिट रहे और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न पहुंचे. लोगों को दूल्हे का यह आइडिया इतना पसंद आया कि हर जगह उसकी तारीफ हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement