Advertisement

इंदौरः भगवान से की नौकरी की मन्नत, पूरी नहीं होने पर मंदिरों में की तोड़फोड़, CCTV के आधार पर हुआ अरेस्ट

इंदौर में एक बेरोजगार युवक ने मंदिर में जाकर परेशानी दूर करने की दुआ मांगी. जब उसकी मन्नत पूरी नहीं हुई तो युवक नाराज हो गया. उसने दो मंदिरों में जाकर तोड़फोड़ कर मूर्ति खंडित कर दी. इस घटना सीसीटीवी सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में मन्नत पूरी नहीं होने से नाराज व्यक्ति ने मंदिरों में तोड़फोड़ कर दी. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है. इस मामले को लेकर हिंदू संगठन ने जब शिकायत की तो पुलिस ने शुभम कैथवास नाम के व्यक्ति को फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, शुभम कैथवास नाम का व्यक्ति मन्नत पूरी नहीं होने से नाराज था. इसको लेकर उसने इंदौर के चंदन नगर और छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित मंदिरों में तोड़फोड़ कर दी. घटना का जब सीसीटीवी सामने आया तो कुछ संगठनों ने इसको लेकर विरोध जताया. इसके बाद छत्रीपुरा पुलिस ने युवक को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया.

Advertisement

एक लोटा जल चढ़ाकर भगवान से की थी प्रार्थना

बताया जा रहा है कि युवक बेरोजगार चल रहा था. उसने मंदिर में एक लोटा जल चढ़ाया और रोजगार की प्रार्थना की, लेकिन मन्नत पूरी नहीं हुई. इसके बाद वह नाराज हो गया. उसने एक ही रात में छत्रीपुरा और चंदननगर थाना क्षेत्र के दो मंदिरों में तोड़फोड़ कर मूर्ति खंडित कर दी. इसके बाद कुछ संगठनों ने इस घटना को लेकर विरोध किया.

आरोपी पुलिस से बोला- भगवान ने दूसरों की दुआ सुन ली, मेरी नहीं सुनी

पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज निकालकर युवक शुभम कैथवास को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इस पर उसने पुलिस को बताया कि कुछ समस्या थी, जिसके लिए मंदिर में जाकर दुआ करता था. भगवान ने दूसरों की सुन ली, मेरी दुआ नहीं सुनी. इससे नाराज होकर दो मंदिरों में भगवान की मूर्ति खंडित कर दी. 

Advertisement

आरोपी शुभम द्वारा मूर्ति खंडित करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके आधार पर पुलिस ने उस पर कार्रवाई की है. एडिश्नल डीसीपी प्रशांत चौबे ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement