Advertisement

'मेरी मां को लेकर मत जाओ...' 9 दिन तक की दुर्गा की सेवा, विदाई का समय आया तो खूब रोया मासूम

मां दुर्गा की विदाई से जुड़ा हुआ मासूम बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखा गया कि मासूम बच्चा अपनी गोद में मां दुर्गा की प्रतिमा लिए बैठा रहा और भावुक होकर रो रहा है. यह वीडियो लोगों की श्रद्धा और भक्ति भावना को प्रकट करने वाला है.  

मां दुर्गा की विदाई में मासूम की आंखों से छलक पड़े आंसू. मां दुर्गा की विदाई में मासूम की आंखों से छलक पड़े आंसू.
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

सनातन धर्म में नवरात्रों का विशेष महत्व होता है. नवरात्र में मां दुर्गा की सेवा भक्ति करने की परंपरा है. नौ दिनों में शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा की सेवा करने शरीर में ऊर्जा संचित होती है. लेकिन नौ दिन पश्चात जब मां दुर्गा की विदाई होती है तो श्रद्धालुओं की आंखें भर आती हैं.

गुना में मां दुर्गा की विदाई से जुड़ा हुआ मासूम बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखा गया कि मासूम बच्चे का नाम लक्ष्य है जिसकी उम्र महज 3 साल है. मासूम लक्ष्य अपनी गोद में मां दुर्गा की प्रतिमा लिए बैठा रहा और भावुक होकर रोता रहा. देखें Video:-

Advertisement

बच्चे के पिता रिंकू पंत ने बताया कि नवरात्रों में घर में देवी पूजन के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई थी. बेटा लक्ष्य बचपन से ही धार्मिक है. नौ दिनों तक मां दुर्गा की सेवा करने के बाद जब प्रतिमा विसर्जन का समय आया तो भावुक हो गया. पहले कहना लगा कि मां को लेकर खुद जाऊंगा. लेकिन बाद में कहने लगा, मेरी मां को लेकर मत जाओ.

हमने उसे बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन लक्ष्य रोता ही रहा. सभी लोग दशहरा के दिन मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे.

मां दुर्गा की प्रतिमा गोद में लिए मासूम बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोगों की श्रद्धा और भक्ति भावना को प्रकट करने वाला है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement