Advertisement

'देखौ गाईज...', 12 साल की बुंदेली बेटी इंस्टाग्राम पर मचा रही धमाल, कुमार विश्वास ने भी शेयर किया Video, वायरल होने पर बोली- हीरोइन बनने का है सपना

Binnu Rani ji: बिन्नू रानी जी ने 6 माह पहले वीडियो बनाना शुरू किए थे. वह अब तक करीब 200 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं, जिन पर लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में व्यूज आ रहे हैं. अब तक तकरीबन 80 हजार फॉलोअर्स हो चुके हैं. 

इंस्टाग्राम इंन्फ्लुएंसर बिन्नू रानी जी. (फोटो:aajtak) इंस्टाग्राम इंन्फ्लुएंसर बिन्नू रानी जी. (फोटो:aajtak)
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर ,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

इन दिनों इंस्टाग्राम पर रील और यूट्यूब पर ब्लॉग बनाने का खूब चलन चल रहा है. इस बहाने कई लोगों का टैलेंट भी खूब वायरल भी हो रहा है. इसी बीच मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर की एक बेटी इंस्टा पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. 'बिन्नू रानी जी' के नाम से मशहूर यह बेटी अभी 12 साल की है और सरकारी स्कूल में 5वीं क्लास की छात्रा है. 

Advertisement

बिन्नू रानी जी ने 6 माह पहले वीडियो बनाना शुरू किए थे. वह अब तक करीब 200 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं, जिन पर लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में व्यूज आ रहे हैं. अब तक तकरीबन 80 हजार फॉलोअर्स हो चुके हैं. 

वायरल हुई 12 साल की बिन्नू रानी जी का सपना एक्ट्रेस बनने का है. वह सोशल मीडिया पर लगातार रील्स, ब्लॉग और वीडियो शेयर कर रही हैं. पढ़ाई भी करती हैं और स्कूल से मिलने वाले होमवर्क को भी मन लगाकर समय पर करती हैं. 

कैसे वायरल हुई बिन्नू रानी जी? 

दरअसल, छतरपुर जिले के छोटे से गांव पहाड़गांव में अपनी नानी पार्वती यादव के साथ रहने वाली बिन्नू रानी जी 6 माह पहले पड़ोस में रहने वाले एक दादा को पाइप से पानी बर्बाद करने को लेकर चिल्ला रही थी, तभी उसकी मुंहबोली बड़ी बहन मुस्कान ने चोरी छिपे वीडियो बना लिया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. वीडियो तेजी से वायरल हुआ और उसके बाद ही बिन्नू रानी जी को इंस्टाग्राम का भूत सवार हो गया. 

Advertisement

अब बिन्नू रानी जी रोजाना सेल्फी मोड पर मोबाइल कैमरे को करके वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम बनाकर डाल देती हैं. बिन्नू रानी जी के वीडियो बनाने में कोई स्क्रिप्ट नहीं होती बल्कि उसके मन और दिमाग में जो आ जाता है, वही बोलने लगती हैं. 

12 साल की बिन्नू रानी जी की बुंदेली भाषा लोगों को खूब भा रही है. उसके वीडियो देखने वाले लोगों की संख्या लाखों और करोड़ों में पहुंचने लगी है. प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने भी पिछले दिनों बिन्नू रानी जी का एक वीडियो शेयर किया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement