Advertisement

MP: बाराती बनकर IT टीम पहुंची सतना, कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा, करोड़ों के टैक्स चोरी की जांच

सतना में आयकर विभाग (IT) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच प्रमुख कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा. आधा सैकड़ा गाड़ियों के काफिले में आई टीम ने शादी के स्टीकर लगे वाहनों का इस्तेमाल किया, जिससे कोई शक न हो. करोड़ों के टैक्स चोरी की जांच जारी है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

IT विभाग की रेड से मचा हड़कंप IT विभाग की रेड से मचा हड़कंप
वेंकटेश द्विवेदी
  • सतना ,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

मध्य प्रदेश के सतना से हैरान कर देने वाला मालमा सामने आया है. जहां शहर में आयकर विभाग (IT) की अचानक हुई छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मच गया. बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे, IT की टीम ने शादी के स्टीकर लगी गाड़ियों में बराती बनकर शहर के पांच बड़े व्यापारियों के घरों और व्यापारिक ठिकानों पर दबिश दी.

छापा टिंबर और लोहा कारोबार से जुड़े रामा ग्रुप, नरेश गोयल, सुनील सेनानी, अतुल मेहरोत्रा और हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल (रामू) के ठिकानों पर पड़ा. IT की टीम ने सतना के अलावा जबलपुर, रायपुर और दिल्ली में भी इन कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की.

Advertisement

आयकर विभाग की टीम जब सीताराम अग्रवाल (रामू) और अतुल मेहरोत्रा के घर पहुंची, तो दरवाजा नहीं खुला. ऐसे में टीम ने सीढ़ी लगाकर अंदर प्रवेश किया. इसके अलावा रामा ग्रुप, नरेश गोयल और सुनील सेनानी के आवास और प्रतिष्ठानों पर भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

अरबों की कर चोरी की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, IT विभाग को करोड़ों-अरबों की टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई. अधिकारियों की टीम आय-व्यय के दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है.

सतना में IT की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप

इस छापेमारी से सतना के व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, IT विभाग की जांच जारी है और आगे और खुलासे होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक गुप्त रूप से सतना पहुंचे आयकर विभाग की टीम के सभी वाहन में बारात के स्टिकर लगे हुए थे, किसी को शक न हो. आयकर विभाग के ये कारनामा चर्चा बन गया है, फिलहाल सभी जगह कागजात खंगालने में टीम जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement