Advertisement

रेलकर्मी की हत्या, फ्रिज में मिला 8 साल के बेटे का शव, बेटी लापता... जबलपुर में डबल मर्डर से फैली सनसनी

MP News: जबलपुर (Jabalpur) में सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है. यहां एक रेलकर्मी की हत्या कर दी गई, वहीं उसके बेटे का शव कमरे में रखी फ्रिज में मिला है. इस घटना के दौरान रेलकर्मी की बेटी के मोबाइल से रिश्तेदारों को एक वॉइस मैसेज भेजा गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

रेलकर्मी और उनका 8 साल का बेटा. (File) रेलकर्मी और उनका 8 साल का बेटा. (File)
धीरज शाह
  • जबलपुर,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में उस समय सनसनी फैल गई, जब रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया. यहां रेलवे कर्मचारी और उसके आठ साल के बेटे की हत्या कर दी गई. आरोपी ने रेलवे कर्मी की हत्या कर शव सोफे पर छोड़ दिया, वहीं 8 साल के बच्चे के शव को फ्रिज में रख दिया.

Advertisement

इस घटना के दौरान परिवार की 14 साल की लड़की घर से गायब थी. हत्याकांड का खुलासा तब हुआ, जब रेलवे कर्मचारी की लापता बेटी के मोबाइल से रिश्तेदारों को वॉयस मैसेज भेजकर उन्हें हत्या की जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें: Kota: 19 महीने बाद हुआ कत्ल का खुलासा, पत्नी ने गला दबाकर की थी पति की हत्या

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा रेलवे में कार्यालय अधीक्षक थे. राजकुमार यहां 14 साल की बेटी और 8 साल के बेटे के साथ रहते थे. मई 2023 में उनकी पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी.

बीते साल सितंबर में राजकुमार पड़ोस में रहने वाले मुकुल सिंह नाम के युवक के खिलाफ बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज मुकुल को गिरफ्तार कर लिया था. कुछ दिन पहले ही मुकुल जमानत पर जेल से आया था. वह राजकुमार और उनके बेटे की हत्या के बाद से गायब है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चाकू से गोदा, फिर घसीटा... दिल्ली में डबल मर्डर का दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने

राजकुमार विश्वकर्मा के भाई इटारसी में रहते हैं. उनकी बेटी के फोन पर एक वॉइस मैसेज आया था, जिसमें राजकुमार विश्वकर्मा की 14 साल की बेटी आर्या ने कहा था कि मुकुल ने उसके पिता और भाई को मार दिया है.

इस वारदात की सूचना पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि पुलिस जब घर का दरवाजा तोड़कर घर में पहुंची तो राजकुमार विश्वकर्मा एक कमरे में सोफे पर मृत मिले, वहीं उनके पुत्र का शव फ्रिज के अंदर मिला. घटना के बाद से राजकुमार विश्वकर्मा की बेटी का पता नहीं चला है.

घटना के बाद से रेलवेकर्मी की बेटी लापता, तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, मामला संदिग्ध है. फिलहाल राजकुमार विश्वकर्मा की गायब बेटी के साथ संदिग्ध आरोपी मुकुल सिंह की तलाश की जा रही है. घटना के बाद एफएसएल टीम, पुलिस अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्ट्या आशंका है कि मुकुल ने किसी तरह उनके घर में प्रवेश किया और राजकुमार और उनके बेटे की हत्या कर दी.

इसी दौरान राजकुमार की बेटी ने उससे छिपकर मोबाइल पर वॉइस मैसेज अपने रिश्तेदारों को भेज दिया. इसके बाद मुकुल राजकुमार की बेटी को जबरन अपने साथ ले गया. हालांकि अभी तक यह सिर्फ अनुमान है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद राजकुमार और उनके परिजन इटारसी से जबलपुर पहुंच गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement