Advertisement

चलती बस में मोबाइल पर रील देख रहा था ड्राइवर, यात्रियों ने टोका, तब भी नहीं माना, खतरे में पड़ी जिंदगी, Video

जबलपुर में मेट्रो बस के एक ड्राइवर की लापरवाही का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चलती बस में स्टेयरिंग संभालते हुए मोबाइल पर रील देखते हुए नजर आ रहा है. बस में सवार यात्रियों ने जब इसका विरोध किया, तो भी उसने मोबाइल देखना नहीं छोड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चलती बस में रील देख रहा था ड्राइवर. (Screengrab) चलती बस में रील देख रहा था ड्राइवर. (Screengrab)
धीरज शाह
  • जबलपुर,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मेट्रो बस के ड्राइवर की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां ड्राइवर बस चलाते समय मोबाइल पर रील देख रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह हरकत बस में सवार सभी यात्रियों के लिए खतरा बन सकती थी. इस मामले को लेकर अफसरों का कहना है कि वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो बस का ड्राइवर स्टेयरिंग संभालते हुए मोबाइल पर वीडियो देख रहा है. यह बस जबलपुर से पाटन रूट की बताई जा रही है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ड्राइवर का ध्यान मोबाइल स्क्रीन पर था, जबकि बस तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी.

यहां देखें Video

बस में सवार यात्रियों ने ड्राइवर को इस लापरवाही के लिए टोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया और मोबाइल देखना जारी रखा. यात्रियों की जान को खतरे में डालने वाले इस मामले को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग लापरवाह ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. कई लोगों ने बस मालिक और प्रशासन से अपील की है कि इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा इस तरह की लापरवाही न हो.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए राजस्थान सरकार का बड़ा एक्शन, गड्ढों को जल्द भरने के दिए निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए जबलपुर पुलिस ने भी संज्ञान लिया है. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है और यह स्पष्ट रूप से जानलेवा लापरवाही की श्रेणी में आता है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है और ड्राइवर की पहचान होते ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लोगों ने कहा कि सड़क हादसों में हो रही बढ़ोतरी के बावजूद कुछ वाहन चालकों की लापरवाही कम नहीं हो रही है. खासकर सार्वजनिक परिवहन में इस तरह की लापरवाही यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. ऐसे में प्रशासन और परिवहन विभाग को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. यदि इस तरह की लापरवाहियों पर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे बड़े हादसे हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement