Advertisement

जयपुर बम कांड का फरार आतंकी फिरोज उर्फ सब्जी MP में गिरफ्तार... 5 लाख रुपए का था इनाम

NIA ने फिरोज को पकड़ने के लिए 5 लाख रुपए का इनाम रखा था. यह आतंकी जयपुर को दहलाने की साजिश में शामिल था. रतलाम पुलिस की इस कार्रवाई ने NIA की लंबी खोज को खत्म कर दिया.

पुलिस गिरफ्त में आतंकी. पुलिस गिरफ्त में आतंकी.
विजय मीणा
  • रतलाम,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

मध्यप्रदेश के रतलाम में पुलिस ने जयपुर बम विस्फोट कांड के एक फरार आतंकी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लंबे समय से इस आतंकी की तलाश कर रही थी और इसकी गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. रतलाम पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को कार्रवाई करते हुए आतंकी को दबोच लिया.

Advertisement

रतलाम पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में टीम ने देर रात 2 बजे यह ऑपरेशन चलाया. 48 वर्षीय आतंकी फिरोज उर्फ सब्जी, पिता फकीर मोहम्मद, आनंद कॉलोनी, रतलाम का निवासी है.

फिरोज को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया. फिरोज जयपुर में विस्फोट की साजिश में शामिल था और इसकी तलाश में NIA ने रतलाम में इसके फोटो भी चस्पा किए थे. 

एसपी अमित कुमार ने बताया, 28 मार्च 2022 को पुलिस ने राजस्थान के निम्बाहेड़ा कस्बे में एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की थी. राजस्थान से विस्फोटकों की बरामदगी जयपुर में विस्फोट करने की योजना का हिस्सा थी. विस्फोटकों की बरामदगी के बाद पुलिस ने मौके से सैफुल्लाह, जुबैर और अल्तमश को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद विस्फोट के मास्टरमाइंड इमरान और उसके साथियों को एनआईए ने पकड़ लिया, लेकिन फिरोज खान तब से फरार था. रतलाम एसपी ने बताया कि इसके साथ ही मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Advertisement

5 लाख का इनाम और जयपुर कनेक्शन
NIA ने फिरोज को पकड़ने के लिए 5 लाख रुपए का इनाम रखा था. यह आतंकी जयपुर को दहलाने की साजिश में शामिल था. रतलाम पुलिस की इस कार्रवाई ने NIA की लंबी खोज को खत्म कर दिया. गिरफ्तारी के बाद आतंकी को आगे की जांच के लिए NIA को सौंपने की तैयारी है. यह सफलता आतंकवाद के खिलाफ बड़ी जीत मानी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement