सुरक्षा मांगने पर छात्रों को गालियां देने वाले झाबुआ SP सस्पेंड, सीएम शिवराज ने जताई थी नाराजगी
सीनियर्स की रैगिंग से परेशान छात्रों ने झाबुला एसपी अरविंद तिवारी से सुरक्षा मांगी. बदले में एसपी ने उन्हें जमकर गालियां दीं. छात्रों ने इसकी रिकॉर्डिंग वायरल कर दी. सीएम शिवराज ने मामले की जानकारी मिलने पर एसपी को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सीएम शिवराज के आदेश पर सस्पेंड किए गए झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी ( फाइल फोटो )
झाबुआ में छात्रों को फोन पर गाली देने वाले झाबुआ एसपी पर सीएम शिवराज की गाज गिरी है. छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर एसपी अरविंद तिवारी को सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया. उन्होंने साफ कहा, ''अगर कोई बच्चों के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग करता है, तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता. इसलिए मैं झाबुआ एसपी को सस्पेंड करता हूं.''
Advertisement
सीएम ने आगे कहा, "मुझे जानकारी मिली थी कि एसपी ने फोन पर बच्चों से गाली-गलौच की. फोन रिकॉर्डिंग की जांच में एसपी की आवाज की पुष्टि होने पर अरविंद तिवारी को सस्पेंड किया गया है. देखें वीडियो:-
दरअसल, रविवार देर रात को झाबुआ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र झाबुआ कोतवाली गए थे. उन्होंने थाने में शिकायत में कहा, "कॉलेज में सीनियर छात्र हमारी रैगिंग करते हैं. हमारे साथ मारपीट करते हैं और हमारे कमरों में जबरन घुस आते हैं. सभी अलीराजपुर से हैं. 15 से 20 लोगों ने मिलकर हमको मारा है."
छात्रों ने शिकायत में कहा, "यदि दूसरे छात्र हमें बचाने आते हैं, तो वे उनके साथ भी मारपीट करते हैं. मारपीट की शिकायत करने पर कॉलेज के प्रोफेसर भी कोई एक्शन नहीं लेते हैं."
छात्रों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने ध्यान नहीं दिया. इस दौरान एक छात्र ने झाबुआ एपी अरविंद तिवारी को फोन किया और पूरी बात बताते हुए सुरक्षा देने की मांग की. एसपी अरविंद तिवारी ने सुरक्षा देने की जगह छात्रों को ही फोन पर जमकर गालियां दीं.
एसपी ने छात्रों को हवालात में डालने की भी धमकी देते हुए बहुत ही अभद्र भाषा इस्तेमाल की. एसपी के इस व्यवहार पर सोमवार को छात्रों बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले की जानकारी सीएम शिवराज सिंह के पास भी पहुंची थी. ऑडियो सुनने के बाद उन्होंने तत्काल डीजीपी को एसपी झाबुआ अरविंद तिवारी को हटाने के आदेश दिए थे.