Advertisement

'राहुल जी, मैं आपसे माफी मांगता हूं...', चर्चा में MP कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का भाषण

महू की रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी निराशा थी, लेकिन अब पार्टी पूरी ताकत के साथ फिर से खड़ी हो रही है.

महू की रैली में राहुल गांधी और जीतू पटवारी. महू की रैली में राहुल गांधी और जीतू पटवारी.
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने अपने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से 2024 के लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी 29 सीटें हारने के लिए माफी मांगी. महू में गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में बोलते हुए पटवारी ने आगे दावा किया कि अगर कांग्रेस ने एमपी में कम से कम 10 सीटें जीती होतीं तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनते. 

Advertisement

हार का दोष लेते हुए पटवारी ने कहा, "राहुल जी, मैं आपसे माफी मांगता हूं कि लोकसभा में हम अच्छा नहीं कर पाए. थोड़ी सीट यहां से जीत जाते तो मोदी जी को हम रोक लेते. इसका दोष मैं अपने आप को देता हूं. हम सब मिलकर आने वाले समय में इस चुनावी हार की भरपाई करेंगे. मैं आपको फिर से विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस परिवार में हम सभी मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में पार्टी का पुराना गौरव वापस आए." 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी निराशा थी, लेकिन अब पार्टी पूरी ताकत के साथ फिर से खड़ी हो रही है. पटवारी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने 2023 के एमपी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं से किए गए बड़े वादों को पूरा नहीं किया है.

Advertisement

इससे पहले जीतू पटवारी ने प्रदेश इकाई में गुटबाजी की तुलना ‘कैंसर’ से करके चर्चा में आ गए थे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से गुटबाजी खत्म करने का आह्वान किया था. सोशल मीडिया पर सामने आये एक वीडियो में पटवारी का यह चेतावनी सामने आई थी.

 सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में पटवारी को यह कहते हुए सुना जा गया, ''कांग्रेस में कैंसर है, गुटबाजी और गुटबाजी का कैंसर. या तो गुटबाजी के इस कैंसर को खत्म करना होगा, या फिर हम खत्म हो जाएंगे. क्या किया जाना चाहिए? अगर हम गुटबाजी के कैंसर को खत्म नहीं करेंगे तो हम खत्म हो जाएंगे.''

सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस को घेरने के लिए इस बयान को लपक लिया और कहा कि पटवारी ने आखिरकार विपक्षी पार्टी के बारे में 'सच' बोल दिया है. इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ''कांग्रेस में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, खरगे जी (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे) जैसे बड़े नेता हैं. मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी के नेता (पार्टी में) कैंसर के बारे में बात कर रहे हैं. मैं यह समझने में असफल रहा कि कौन कैंसर से पीड़ित है. मुझे नहीं पता. जो लोग पार्टी चला रहे हैं उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement