Advertisement

गुजरात पटाखा गोदाम विस्फोट: MP के 21 लोगों की मौत पर कांग्रेस के जीतू पटवारी ने BJP सरकार को घेरा

इंदौर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पटवारी ने कहा, "बीजेपी पिछले 20 सालों से मध्य प्रदेश को स्वर्णिम और आत्मनिर्भर बता रही है, लेकिन राज्य के लोगों को अभी भी रोजगार के लिए गुजरात जाना पड़ता है. यह सच्चाई है." 

 मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी.
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुजरात में पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में राज्य के 21 लोगों की मौत को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बेरोजगारी के कारण वे पड़ोसी राज्य में पलायन करने को मजबूर हैं. 

दरअसल, गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे के पास मंगलवार सुबह गोदाम में हुए विस्फोट और आग में पांच बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. मृतक मध्य प्रदेश के देवास और हरदा जिले के संदलपुर और हादिया गांव के रहने वाले थे. 

Advertisement

इंदौर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पटवारी ने कहा, "बीजेपी पिछले 20 सालों से मध्य प्रदेश को स्वर्णिम और आत्मनिर्भर बता रही है, लेकिन राज्य के लोगों को अभी भी रोजगार के लिए गुजरात जाना पड़ता है. यह सच्चाई है." 

मध्य प्रदेश के पूर्व परिवहन विभाग के कांस्टेबल सौरभ शर्मा को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में भोपाल की एक अदालत से जमानत मिलने पर पटवारी ने लोकायुक्त पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए.

उन्होंने कहा, "लोकायुक्त पुलिस को शर्म आनी चाहिए. यह जांच एजेंसी परिवहन विभाग में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले को दबाने की कोशिश कर रही है." प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के खिलाफ कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल देश की आत्मा से जुड़े हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement