Advertisement

बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, डीजीएम ने किया सस्पेंड

वीडियो में जेई आबादी लाइन से खेती की अवैध बोरिंग चलाने के एवज में लोगों से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामले में बिजली कंपनी के आला अफसरों ने संज्ञान लेते हुए जेई को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बिजली कंपनी दफ्तर. बिजली कंपनी दफ्तर.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

MP News: श्योपुर जिले की वीरपुर तहसील के रघुनाथपुर डीसी में पदस्थ एक जूनियर इंजीनियर (JE) की रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में जेई आबादी लाइन से खेती की अवैध बोरिंग चलाने के एवज में लोगों से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामले में बिजली कंपनी के आला अफसरों ने संज्ञान लेते हुए जेई को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, जिले की वीरपुर तहसील के रघुनाथपुर डीसी में पदस्थ जूनियर इंजीनियर लखन मालवीय का रिश्वतखोरी का एक वीडियो दो दिनों से जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में जेई लोगों से चर्चा कर रहे हैं, ''अगर रसीद कटवाओगे तो 14 हजार रुपए लगेंगे और तुम्हारा धारा 135 के तहत केस भी बना दूंगा.'' 

किसानों ने डर के मारे बीते शनिवार को जेई को 10 हजार रुपए की रिश्वत दी. जिसका वीडियो भी किसानों ने ही बनाया है. वीडियो में सारी चर्चा रिकॉर्ड हुई है और जेई रिश्वत की राशि लेकर जेब में रखते हुए भी साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. देखें Video:- 

जानकारी के मुताबिक, जेई लखन मालवीय ने बीते शनिवार को सुठारा गांव निवासी किसान विनोद गोस्वामी को कार्रवाई का डर दिखाकर 10 हजार रुपए की रिश्वत ली थी. ऑफिस में ली गई रिश्वत का वीडियो फरियादी किसान के साथ में पहुंचे एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

बिजली कंपनी श्योपुर के नार्थ डीजीएम प्रतीक कुमार टुंडेलकर का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद जेई को सस्पेंड कर उन्हें उत्तर संभाग दफ्तर में अटैच किया गया. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement