Advertisement

'सिंधिया कोई तोप नहीं हैं, इतने बड़े नेता थे तो चुनाव क्यों हारे?', कमलनाथ का तंज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टीकमगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा. कांग्रेस नेता ने कहा कि सिंधिया इतने बड़े नेता हैं तो ग्वालियर और मुरैना दोनों जगह भाजपा महापौर का चुनाव क्यों हार गई थी?

टीकमगढ़ में सभा को संबोधित करते कमलनाथ. टीकमगढ़ में सभा को संबोधित करते कमलनाथ.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

मध्य प्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है. भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच टीकमगढ़ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं है, यदि वे इतनी बड़ी तोप थे तो चुनाव क्यों हार गए?

मध्य प्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को टीकमगढ़ पहुंचे थे. उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर कमल नाथ ने तंज कसते हुए कहा, 'हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं, सिंधिया कोई तोप नहीं, अगर तोप थे, तो फिर ग्वालियर, मुरैना महापौर हारे? 

Advertisement

चुनावी मुद्दों के सवाल पर सूबे के पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा, ''शिवराज सरकार अपने 18 साल का हिसाब दे. मैं अपनी सरकार के 15 माह का हिसाब देने के लिए तैयार हूं.''

आपको बता दें कि मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हासिल करते हुए मध्य प्रदेश की सत्ता से 15 सालों का सूखा खत्म किया था लेकिन महज 15 महीनों में ही इस राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस की सरकार चली गई थी.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement