Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे को वेंटिलेटर पर रखा गया, लंग्स इंफेक्शन से हुई हालत गंभीर 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है माधवी राजे की हालत गंभीर बनी हुई है. ज्योतिरादित्य उनकी देखभाल कर रहे हैं. माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) को लंग्स इन्फेक्शन के चलते करीब 12 दिन पहले दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मगर, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है.

बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ माधवी राजे सिंधिया की फाइल फोटो. बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ माधवी राजे सिंधिया की फाइल फोटो.
सर्वेश पुरोहित
  • नई दिल्ली/ ग्वालियर,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) की मां माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) की तबीयत काफी खराब हो गई है. उन्हें लंग्स इन्फेक्शन के चलते करीब 12 दिन पहले दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मगर, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर अब उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया गया है. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है माधवी राजे की हालत गंभीर बनी हुई है. ज्योतिरादित्य उनकी देखभाल कर रहे हैं. इस बीच वो गुना, शिवपुरी और ग्वालियर के दौरे पर भी जा रहे हैं. माधवी राजे सिंधिया करीब 70 साल की हैं. वह लंबे समय से बीमार चल रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- गुना सीट की गणित में फिर फिट हुए सिंधिया... कभी केपी को मोहरा बना बीजेपी ने झटक ली थी सांसदी

जनसंघ की संस्थापक सदस्य रही हैं विजयाराजे  

ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी विजयाराजे सिंधिया जनसंघ की संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. जबकि ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. माधव राव के निधन के बाद ज्योतिरादित्य ने पिता की राजनीतिक विरासत को संभाला. मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.

नेपाल के राजघराने से है माधवी राजे का संबंध 

नेपाल के राजघराने से संबंध रखने वाली माधवी राजे सिंधिया के दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम थे. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे माधवराव सिंधिया के साथ विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेज किरण राज्यलक्ष्मी देवी था. साल 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के माधवराव सिंधिया के साथ हुआ. 

Advertisement

पति के निधन के बाद राजमाता नाम से पुकारा जाने लगा 

मराठी परंपरा के अनुसार, शादी के बाद उनका नाम बदलकर माधवी राजे सिंधिया रखा गया था. पहले वह महारानी थीं, लेकिन 30 सितंबर 2001 को उनके पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के निधन के बाद उन्हें राजमाता के नाम से पुकारा जाने लगा. बताते चलें कि यूपी के मैनपुरी के पास एक विमान हादसे में 56 साल की उम्र में माधवराव सिंधिया का निधन हो गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement