Advertisement

भोपाल में मौसम ने ली करवट, आसमान में चक्कर लगाता रहा मंत्री सिंधिया का प्लेन, नहीं मिली लैंडिंग की परमिशन

भोपाल में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, जिसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई. खराब मौसम के चलते नहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्पेशल प्लेन भोपाल में लैंड नहीं कर सका और आसमान में ही चक्कर लगाता रहा. इसके बाद सिंधिया का प्लेन वापस दिल्ली लौट गया.

भोपाल में खराब मौसम के कारण सिंधिया का प्लेन लैंड नहीं हो सका भोपाल में खराब मौसम के कारण सिंधिया का प्लेन लैंड नहीं हो सका
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली है. इस दौरान आसमान में अचानक काले बादल छा गए और तेज आंधी-तूफान शुरू हो गया. साथ ही तेज बारिश भी देखने को मिली. भोपाल में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, जिसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई. उधर, खराब मौसम के चलते नहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्पेशल प्लेन भोपाल में लैंड नहीं कर सका.

Advertisement

दरअसल, आज बीजेपी कोर कमिटी की बैठक के लिए सिंधिया को भोपाल आना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से प्लेन भोपाल के ऊपर चक्कर लगाता रहा. बाद में ATC से लैंडिंग की मंजूरी नहीं मिलने की वजह से सिंधिया का प्लेन दिल्ली की ओर मुड़ गया. वहीं भोपाल आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को भी इंदौर की ओर डाइवर्ट कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने भोपाल समेत कई जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मंगलवार को यहां तेज हवाओं के बाद बारिश हुई. साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिली. हवाएं इतनी तेज थीं कि कई पेड़ तक टूट गए. साथ ही सड़क पर ट्रैफिक बूथ गिर गए और कई रेहड़ी तक भी पलट गई. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इनमें हवाओं की रफ्तार का अंदाजा हुए नुकसान से लगाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement