Advertisement

Gwalior: महल के गेट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के ही जन्मदिन का होर्डिंग हो गया चोरी, थाने पहुंची शिकायत

1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन था. शुभकामनाएं देने के लिए सिंधिया समर्थक और बीजेपी के जिला मंत्री सत्येंद्र शर्मा ने ग्वालियर स्थित महल जयविलास पैलेस के हाथी गेट पर एक होर्डिंग लगाया गया था.

महल के बाहर लगा यही होर्डिंग हो गया चोरी. महल के बाहर लगा यही होर्डिंग हो गया चोरी.
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

MP News: ग्वालियर-चंबल की राजनीति में अपना रसूख रखने वाले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल गेट से उनके ही जन्मदिवस की शुभकामनाओं का होर्डिंग चोरी हो गया. होर्डिंग गायब होने की यह शिकायत थाने तक पहुंच गई है, लेकिन अभी तक पुलिस न होर्डिंग तलाश सकी है और न ही चोर को पकड़ सकी है. यह पूरा मामला ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन से जुड़ा हुआ है. 

Advertisement

दरअसल, 1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन था. शुभकामनाएं देने के लिए सिंधिया समर्थक और बीजेपी के जिला मंत्री सत्येंद्र शर्मा ने ग्वालियर स्थित महल जयविलास पैलेस के हाथी गेट पर एक होर्डिंग लगाया गया था. 10 फीट ऊंचे और 18 फीट लंबे इस होर्डिंग के लगने के बाद महल के गेट की शोभा बढ़ गई थी, लेकिन सिंधिया के जन्मदिन की शुरुआत होने से पहले ही 31 दिसंबर से 1 जनवरी की दरमियानी रात को यह होर्डिंग चोरी हो गया. सुबह जब सिंधिया के समर्थक महल गेट पर पहुंचे तो होर्डिंग गायब था.

 इसके बाद सिंधिया समर्थक भाजपा नेता सत्येंद्र शर्मा ने झांसी रोड थाने पहुंचकर होर्डिंग के चोरी होने की लिखित में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब सिंधिया के शुभकामना वाले होर्डिंग और उसे चोरी करने वाले चोर की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

झांसी रोड थाने की पुलिस चोरी गए होर्डिंग के मामले की जांच करने के लिए महल के गेट पर भी पहुंची थी. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है. खास बात यह है कि एक तरफ पुलिस इस बात का दावा करती है कि रात में पुलिस गश्त रहता है और पुलिस पूरे शहर में गश्त करते हुए शहर की रखवाली करती है कि कहीं कोई वारदात न हो जाए. ऐसे में केंद्रीय मंत्री के महल के गेट से होर्डिंग का चोरी हो जाना पुलिस के इन दावों की भी पोल खोलता नजर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement