Advertisement

सिंधिया परिवार की राजमाता माधवी राजे की तबीयत बिगड़ी, चुनावी प्रचार छोड़ मां को देखने दिल्ली रवाना हुए ज्योतिरादित्य

Jyotiraditya Scindia: दो दिन पहले माधवी राजे सिंधिया की बड़ी सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद मां की गंभीर स्थिति को देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शिनी राजे 1 मई को दिल्ली रवाना हो गई थीं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे. (फाइल फोटो) ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • गुना ,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

पिछले डेढ़ महीने से दिल्ली स्थित अस्पताल में इलाजरत माधवी राजे सिंधिया का स्वास्थ क्रिटिकल स्टेज पर पहुंच गया है. हेल्थ बुलेटिन के बाद चुनाव प्रचार को बीच में छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली रवाना हो गए हैं.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनका पूरा परिवार चुनावी प्रचार में पिछले एक माह से गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में थे. इसी बीच लगातार केंद्रीयमंत्री की मां माधवी राजे सिंधिया की तबीयत में उतार चढ़ाव की सूचना आ रही थी. दो दिन पहले माधवी राजे सिंधिया की बड़ी सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद मां की गंभीर स्थिति को देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शिनी राजे 1 मई को दिल्ली रवाना हो गई थीं.

Advertisement

अब डॉक्टर्स ने गंभीर स्थिति की सूचना दी. इस स्थिति को देखकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मुंगावली की सभा कर भोपाल से दिल्ली रवाना हो गए.

वहीं, उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने सारे कार्यक्रम रद्द कर गुना से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. रविवार शाम तक सभी पारिवारिक सदस्य दिल्ली पहुंच गए.

पिछले दिनों aajtak के एक सवाल के जवाब में महाआर्यमन सिंधिया ने कहा था कि चाहे प्रचार हो या ना हो मेरे पिता का लक्ष्य जनसेवा है और हां यह सच है कि हम एक-दूसरे के साथ कम समय बिता पाते हैं. पर मैं समझ सकता हूं क्यूंकि वो जनसेवक हैं और जनता से उन्होंने सेवा का वादा किया है,  इसलिए आज भी जब मेरी दादी अस्पताल में एडमिट हैं, तब भी मैं और पिताजी जनता के बीच हैं. 

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल गुना सीट पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे. 4 जून को नतीजे आएंगे.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement