Advertisement

'शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता...', MP सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान

मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिवाजी महाराज के कारण ही मालवा और उसके आसपास के क्षेत्रों में मुगलों का प्रवेश नहीं हो सका था. अगर शिवाजी महाराज नहीं होते, तो आज उनका नाम कैलाश की जगह 'कलीमुद्दीन' होता.

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी का छत्रपति शिवाजी महाराज के योगदान पर दिया गया बयान चर्चा में है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर शिवाजी महाराज नहीं होते तो उनका नाम कैलाश की जगह 'कलीमुद्दीन' होता. 

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर मंच से आमजन को संबोधित करते हुए यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज के कारण ही मालवा और उसके आसपास के क्षेत्रों में मुगलों का प्रवेश नहीं हो सका था. अगर शिवाजी महाराज नहीं होते, तो आज उनका नाम कैलाश की जगह 'कलीमुद्दीन' होता.

Advertisement

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शिवाजी महाराज के अद्वितीय योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका साहस और संघर्ष ही था, जिसके कारण भारत के कई हिस्सों में मुगलों की दखलंदाजी रुक पाई. विजयवर्गीय ने शिवाजी महाराज की वीरता और उनके योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया, और उनके आदर्शों को जीवित रखने की अपील की. 

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ने 'X' पर लिखा, ''भारत की गौरवशाली अस्मिता के दिव्य आलोक, हिंदवी स्वराज के युग निर्माता, अनुपम पराक्रम एवं अद्वितीय शौर्य के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन. आज इस पावन अवसर पर इंदौर में निकाली गई भव्य वाहन रैली में सहभागिता कर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement