Advertisement

Kamal Nath ने चुनाव आयोग से पूछा, रियल टाइम वोटिंग और अंतिम आंकड़ों में अंतर क्यों?

MP News: कमलनाथ के बेटे नकुल ने कांग्रेस के टिकट पर छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है. नकुल 2019 के संसदीय चुनावों में मध्य प्रदेश से चुने गए एकमात्र कांग्रेस सांसद थे. 

मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ. (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वास्तविक समय के मतदान आंकड़ों और भारत के चुनाव आयोग के जारी अंतिम आंकड़ों के बीच 'भारी अंतर' पर सवालिया निशान उठाए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में कहा, ''देश में चल रहे लोक सभा चुनाव में रियल टाइम मतदान और बाद में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित मतदान के आंकड़ों में अब तक 1.07 करोड़ वोटों की वृद्धि हुई है. रियल टाइम और संशोधित आंकड़ों में वोटों की इतनी बड़ी वृद्धि अभूतपूर्व एवं चौंकाने वाली है. 

Advertisement

मैं माननीय निर्वाचन आयोग से आग्रह करता हूं कि वह तत्काल स्थिति को स्पष्ट करे. चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होने के साथ पारदर्शी भी होनी चाहिए. पारदर्शिता के अभाव में कई बार सही प्रक्रिया भी गलत दिखाई देने लगती है. माननीय निर्वाचन आयोग को सभी भ्रम और शंका दूर करने के लिए सामने आना चाहिए और स्पष्ट बताना चाहिए कि आख़िर वोटिंग के आंकड़ों में इतना बड़ा अंतर कैसे आया और इसकी क्या वजह है?''

कमलनाथ के बेटे नकुल ने कांग्रेस के टिकट पर छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है. नकुल 2019 के संसदीय चुनावों में मध्य प्रदेश से चुने गए एकमात्र कांग्रेस सांसद थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement