Advertisement

Ratlam: झोपड़ी में रहने वाले विधायक ने खरीदी 30 लाख की नई कार, बोले- बाइक से हर जगह जाना संभव नहीं

झोपड़ी में रहने वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार ने 30 लाख रुपये की नई कार खरीदी है. विधायक ने बयान जारी कर बताया कि उन्होंने 30 लाख रुपये की नई कार खरीदी है. जिसमें 24 लाख रुपये का बैंक से लोन लिया और 6 लाख नकद जमा कराए. जो दोस्तों से की मदद से इकट्ठा किए थे. सैलाना विधायक के मुताबिक उनका विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है. ऐसे में हर जगह बाइक से जाना संभव नहीं है.

झोपड़ी में रहने वाले विधायक ने खीरीदी नई कार झोपड़ी में रहने वाले विधायक ने खीरीदी नई कार
विजय मीणा
  • रतलाम ,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

रतलाम के सबसे गरीब और झोपड़ी में रहने वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार फिर से सुर्खियों में हैं. झोपड़ी में रहने वाले विधायक ने 30 लाख रुपये नई कार खरीदी है. सैलाना से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कमेश्वर डोडियार बाइक से भोपाल विधानसभा पहुंचे थे. अब स्थानीय लोग उन्हें कार वाले विधायक जी कहकर बुला रहे हैं.  

विधायक ने बयान जारी कर बताया कि उन्होंने 30 लाख रुपये की नई कार खरीदी है. जिसमें 24 लाख रुपये का बैंक से लोन लिया और 6 लाख नकद जमा कराए. जो दोस्तों से की मदद से इकट्ठा किए थे. सैलाना विधायक के मुताबिक उनका विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है. ऐसे में हर जगह बाइक से जाना संभव नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें कारी की जरूरत पड़ी. 

Advertisement

झोपड़ी में रहने वाले विधायक ने खीरीदी नई कार

बता दें, कमलेश्वर डोडियार मध्य प्रदेश विधानसभा के पहले विधायक है जो भारतीय ट्राइबल पार्टी से आते हैं. डोडियार उसे समय सुर्खियों में आया था जब वो 300 किमी बाइक चलाकर पहली बार भोपाल विधानसभा पहुंचे थे. लोगों ने जब उनसे पूछा तो पता चला कि वे बेहद गरीब है और आज भी झोपड़ी में ही रहते हैं. गौरतलब है कि उन्होंने विधायक बनने के महज 2 महीने बाद ही कार फाइनेंस करवा ली. 

कमलेश्वर 4618 वोटों से विधानसभा चुनाव में जीते दर्ज की थी

कमलेश्वर लॉ ग्रेजुएट है और उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में टिफिन बांटकर अपना खर्चा चलाया.  कमलेश्वर 2013 से ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ते आ रहे हैं लेकिन उन्हें सफलता 2023 में मिली. बता दें, कमलेश्वर 4618 वोटो से विधानसभा चुनाव जीते हैं. उन्हें 71219 वोट मिले. जबकि, कांग्रेस के हर्ष विजय गहलोत को 66601 वोट मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement