Advertisement

'रोटी टिफिन में लेकर जाएंगे और...', बोले मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री करण सिंह वर्मा

करण सिंह वर्मा सीहोर जिले की इछावर विधानसभा से विधायक चुने गए हैं. कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद 26 दिसंबर को जुलूस में शामिल होने के लिए वो इछावर पहुंचे थे. यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, लोकसभा का चुनाव आ गया है. नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मंत्री करण सिंह. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मंत्री करण सिंह.
नवेद जाफरी
  • सीहोर ,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि एक बार फिर आपकी सेवा करेंगे. एक पैसा या रत्ती भर कमीशन न खाऊंगा, न खाने दूंगा.

दरअसल, करण सिंह वर्मा सीहोर जिले की इछावर विधानसभा से विधायक चुने गए हैं. कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद 26 दिसंबर को जुलूस में शामिल होने के लिए वो इछावर पहुंचे थे. यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, लोकसभा का चुनाव आ गया है. नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए. हर व्यक्ति को चुनाव लड़ना है, मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा.

Advertisement

'मैं मंत्री नहीं, मेरा हर कार्यकर्ता मंत्री है'

वर्मा ने आगे कहा, मैं मंत्री नहीं, मेरा हर कार्यकर्ता मंत्री है. किसी को कोई भी जवाबदारी मिले, उसे छोटा मत समझना. सबसे पहले सुराणा जी ने मंडल उपाध्यक्ष बनाया. काम करता रहा, मेहनत करता रहा, फिर चुनाव लड़ाया, हर कार्यकर्ता का सम्मान हुआ.

'अपनी रोटी टिफिन में लेकर जाएंगे और खाएंगे'

उन्होंने कहा कि प्रतिज्ञा करता हूं कि आपकी सेवा करूंगा. एक पैसा कमीशन न खाऊंगा, न खाने दूंगा. कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. किसी की रोटी भी नहीं खाएंगे. अपनी रोटी टिफिन में लेकर जाएंगे और खाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किए, वो आज तक किसी ने नहीं किए.

इछावर विधानसभा क्षेत्र से 9 बार चुनाव लड़े हैं करण सिंह

बताते चलें कि करण सिंह वर्मा इछावर विधानसभा क्षेत्र से 9 बार चुनाव लड़ चुके हैं. आठ बार उनको जीत मिली है. सिर्फ 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वो साल 2004, 2005 और 2008 में सरकार में तीन बार मंत्री रहे. इस बार उन्हें चौथी बार मंत्री बनाया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement