Advertisement

बाल पकड़कर पटका, फिर बरसाए डंडे... GRP थाने के बंद कमरे में महिला और नाबालिग बच्चे से बर्बरता, Video

मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) में एक वायरल वीडियो को लेकर बवाल मच गया. दरअसल, यह वीडियो एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जीआरपी थाने में महिला और एक नाबालिक बच्चे के साथ बुरी तरह मारपीट की गई. वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी थाना प्रभारी को मामले से पृथक कर दिया दिया गया है.

जीआरपी थाना प्रभारी की बर्बरता का वीडियो वायरल. (Video Grab) जीआरपी थाना प्रभारी की बर्बरता का वीडियो वायरल. (Video Grab)
अमर ताम्रकार
  • कटनी,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) में जीआरपी थाने (GRP Police Station) के एक वीडियो को लेकर बवाल मच गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और एमपी कांग्रेस (MP Congress) ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. वीडियो में जीआरपी थाने की थाना प्रभारी अरुणा वाहने एक महिला और उसके नाबालिग बेटे को डंडे से पीट रही हैं.

Advertisement

यह वायरल वीडियो अक्टूबर 2023 का बताया जा रहा है. कटनी जीआरपी में झर्रा टिकुरिया के 15 साल के लड़के और उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा गया था. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जीआरपी थाने की इंचार्ज अरुणा वाहने किस तरह दलित महिला और उसके नाबालिग पोते को पीट रही हैं. महिला का बेटा कुख्यात अपराधी है. उसकी पूछताछ के लिए महिला और उसके पोते को जीआरपी थाने लाया गया था, जहां दोनों के साथ मारपीट की गई.

यहां देखें Video

इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी (GRP Station Incharge) अरुणा वाहने का कहना है कि महिला का बेटा दीपक एक शातिर बदमाश है. रेल पुलिस के लिए मोस्टवांटेड था. उस पर दस हजार का इनाम भी घोषित था.

यह भी पढ़ें: बिजलीकर्मी से मारपीट और गलत व्यवहार करना पड़ा भारी, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

Advertisement

पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. दीपक वंशकार पर 17 मामले दर्ज हैं. चोरी की वारदातों के बाद उसका पूरा परिवार उसका साथ देता था. इसलिए पूछताछ के लिए परिजनों को लाया गया था. वीडियो अक्टूबर 2023 का है. दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

जीआरपी कटनी थाने में महिला और नाबालिग लड़के के साथ मारपीट के मामले में बवाल मचने के बाद एसआरपी जबलपुर ने ट्वीट कर कहा कि टीआई अरुणा वाहने को पृथक कर डीएसपी रेल को जांच सौंप दी गई है. एसपी रेल जबलपुर ने ट्वीट में लिखा है कि प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद तथ्य सामने आए हैं. ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो अक्टूबर 2023 का है.

वीडियो में शातिर अपराधी दीपक के परिजन हैं. दीपक के विरुद्ध जीआरपी थाना कटनी में 19 मामले दर्ज हैं. दीपक वर्ष 2017 से निगरानीशुदा बदमाश है. पिछले वर्ष दीपक के चोरी के अपराध में फरार होने के आधार पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

अप्रैल 2024 में इसे कटनी से जिलाबदर करने के आदेश दिए गए. इसकी गैंग हिस्ट्रीशीट खोली गई है. ट्विटर के आधार पर तथ्य सामने आने पर थाना प्रभारी जीआरपी कटनी को मामले से अलग कर दिया गया और उप पुलिस अधीक्षक रेल को जांच करने के आदेश दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement