Advertisement

नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, मां-बेटी की मौत, परिवार बोला- दामाद ने जानबूझकर मार डाला

खरगोन में एक कार नहर में गिर गई थी. जिस कारण कार सवार महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. जबकि, उसका पति इस हादसे में बच गया. अब महिला के परिवार वालों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दामाद ने जानबूझकर कार को नहर में गिराया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
उमेश रेवलिया
  • खरगोन,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

मध्‍य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह में शनिवार शाम को एक तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई थी. जिस कारण कार सवार महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. जबकि, महिला का पति किसी तरह तैरकर नहर से बाहर आ गया. अब इस मामले में महिला के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा दिया है. उनका कहना है कि ये कोई हादसा नहीं था. बल्कि, जानबूझकर यह एक्सीडेंट करवाया गया.

Advertisement

दरअसल, बड़वाह थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया के पास जामनिया निवासी दंपति अपनी 7 साल की बेटी के साथ कार से ओंकारेश्वर जा रहे थे. तभी रास्ते में उनकी कार ओंकारेश्वर की नहर के पास जाकर गिर गई. हादसे में 28 वर्षीय पत्नी पूजा और बच्ची माही की मौत हो गई. 30 वर्षीय पति आकाश कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकलने में कामयाब हो गया और तैरकर नहर से बाहर आ गया.

जैसे ही इसकी खबर पूजा के घर वालों को लगी तो उन्होंने आकाश पर हत्या का आरोप लगा दिया. यही नहीं, इलाज के लिए जहां आकाश भर्ती था, वहां भी पूजा के परिवार वाले आकाश के परिवार वालों के साथ भिड़ गए. अस्पताल में जमकर तलवारबाजी और पत्थरबाजी हुई. जिसमें पूजा के मायके पक्ष का एक व्यक्ति भी घायल हो गया.

Advertisement

इस तनाव के बीच पुलिस की मौजूदगी में पूजा और माही के शवों का पोस्टमार्टम कर परिवारजनों के सुपुर्द किया गया. पूजा के पिता कमल सोलंकी ने अपने दामाद आकाश पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया पूजा की मां नर्मदा परिक्रमा पर जा रही थी. उनसे मिलने के लिए ही वो ओंकारेश्वर आना चाहती थी. लेकिन आकाश ने शराब पीकर उसके साथ जमकर मारपीट की.

उन्होंने कहा, ''घटना के कुछ समय पहले शाम करीब 4 बजे फोन पर हमारी पूजा से बात हुई थी. वो बहुत रो रही थी. तब मैंने उसे कहा कि ओंकारेश्वर आने के लिए अगर आकाश मना कर रहा है तो वो ना आए. लेकिन पूजा जब जिद पर अड़ गई तो आकाश ने गुस्से में शराब पीकर तेज गाड़ी चलाई और नहर में कार को गिरा दिया. उसने ये जानबूझकर किया. सिर्फ हमारी बेटी और नातिन की मौत हुई है. आकाश कैसे बच गया. ये सब उसने जानबूझकर किया है. हम चाहते हैं कि पुलिस इसकी जांच गंभीरता से करे.'' बता दें, पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement