Advertisement

MP: कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी छात्रा, टमाटर के खेत में मिला शव

Khargone News: अपने घर से खरगोन के लिए निकली 20 वर्षीय छात्रा की टमाटर के खेत में लाश मिली. छात्रा अपने परिवार को कॉलेज का कहकर घर से निकली थी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर लड़की की तलाश शुरू की गई. 

छात्रा की फाइल फोटो छात्रा की फाइल फोटो
उमेश रेवलिया
  • खरगोन ,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

MP News: खरगोन जिले के एक गांव में कॉलेज छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने कहा कि मर्ग कायम किया है. छात्र के पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
  
जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर ऊन थाना के इलाके का यह मामला है. सेगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत आछलवाड़ी में 20 वर्षीय छात्रा अनीता का शव टमाटर के खेत में दिखा तो सनसनी फैल गई. तत्काल ऊन थाना को सूचना दी गई. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अपने घर से खरगोन के लिए निकली 20 वर्षीय छात्रा अनीता पिता गुलसिंह की टमाटर के खेत में लाश मिली. छात्रा अपने परिवार को कॉलेज का कहकर घर से निकली थी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर लड़की की तलाश शुरू की गई. 

सोमवार सुबह गांव के बकरी चराने वाले लड़कों ने टमाटर के खेत में शव देख मृतका के परिवारजनों को सूचना दी. ऊन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए खरगोन भिजवाया. 

एडिशन एसपी मनोहर सिंह बारिया का कहना है कि घटनास्थल पर पहुंच कर शव बरामद किया गया है. मर्ग कायम कर जांच में लिया है. छात्रा कॉलेज जाने का कहकर घर से निकली थी. इस मामले में स्पेशल टीम गठित की गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement