Advertisement

'500-600 शिक्षकों को खुद जानता हूं, जिन्होंने किराए पर पढ़ाने के लिए लोग लगा रखे, 100 तो मेरे ही जिले में हैं', शिक्षा मंत्री ने ही खोली MP के स्कूलों की पोल

MP minister Uday Pratap Singh Video: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए कहा, "यह बहुत शर्म की बात है कि आपके मंत्री को पता है कि स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. हालांकि, कार्रवाई करने के बजाय वे मंच से इसका महिमामंडन कर रहे हैं."

MP के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का बयान वायरल. MP के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का बयान वायरल.
aajtak.in
  • रायसेन ,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने एक सार्वजनिक समारोह में स्वीकार किया कि वे कम से कम 500 ऐसे शिक्षकों को जानते हैं जो स्कूल नहीं जाते और छात्रों को पढ़ाने के लिए उन्होंने दूसरे लोगों को किराए पर रखा है. 

रायसेन में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में सिंह द्वारा की गई इस स्वीकारोक्ति का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा और दावा किया कि यह मध्य प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र की स्थिति को दर्शाता है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो में मंत्री उदय प्रताप सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "मैं व्यक्तिगत रूप से 500 ऐसे शिक्षकों को जानता हूं जो स्कूल नहीं जाते और उन्होंने दूसरे लोगों को रखा है. मेरे जिले में ऐसे करीब 100 शिक्षक हैं. ये समाज की चुनौतियां हैं जिन पर हमें विचार करना होगा." देखें Video:- 

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए कहा, "यह बहुत शर्म की बात है कि आपके मंत्री को पता है कि स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. हालांकि, कार्रवाई करने के बजाय वे मंच से इसका महिमामंडन कर रहे हैं."

वहीं, इस बयान के संबंध में बार-बार प्रयास के बावजूद मंत्री उदय प्रताप सिंह से संपर्क नहीं हो सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement