Advertisement

Kuno National Park: 8 में से दो चीते बड़े बाड़े में छोड़े गए, खूंखार तेंदुए के जंगल में भागने की खबर

Kuno National Park: 50 दिनों से छोटे बाड़ों में क्वारंटाइन 8 चीतों में से 2 चीतों को शनिवार की शाम 7 बजे बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया. जबकि शेष 6 चीतों को रविवार से आगामी दिनों तक बारी-बारी से छोड़ा जाएगा. चीता टास्क फोर्स के सदस्यों और वन्यजीव विशेषज्ञों ने मंथन के बाद शनिवार शाम को यह फैसला लिया.

दो चीतों को बड़े बाड़े में किया रिलीज. दो चीतों को बड़े बाड़े में किया रिलीज.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

MP News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 50 दिनों से छोटे बाड़ों में क्वारंटाइन 8 चीतों में से 2 चीतों को शनिवार की शाम 7 बजे बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया. जबकि शेष 6 चीतों को रविवार से आगामी दिनों तक बारी-बारी से छोड़ा जाएगा. चीता टास्क फोर्स के सदस्यों और वन्यजीव विशेषज्ञों ने दिनभर मंथन के बाद शनिवार शाम को दोनों चीतों को छोड़ा है. वहीं, बड़े बाड़े में मौजूद एक तेंदुआ भी बाड़े से बाहर जंगल में निकल गया है.

Advertisement

भारत सरकार में वन विभाग के आईजी अमित मलिक, डब्ल्यूआईआई के डीन वाईवी झाला, मप्र के पीसीसीएफ (वन्यप्राणी) जेएस चौहान, पीसीसीएफ(वनबल प्रमुख) आरके गोयल सहित नामीबियाई विशेषज्ञ वाल्ट आदि ने पहले कूनो के बाड़ों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बैठक की.

इसमें तय किया गया कि अभी 8  (3 नर और 5 मादा) में से 2 चीतों को बड़े बाड़ों में छोड़ा जाए. इसके बाद क्वारंटाइन बाड़ों से निकालकर 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया. 

यहां बता दें कि ये दोनों चीते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को छोड़े गए 3 चीतों से अलग हैं. क्योंकि पीएम ने नामीबिया से लाए गए 3 चीतों को ही पिंजरा खोलकर विशेष छोटे बाड़े में छोड़ा था. जबकि इनके अलावा 5 चीतों को केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव और दूसरी हस्तियों ने छोड़ा था. ऐसे में 17 सितंबर से 5 नवंबर तक 50 दिन बाद 2 चीते शनिवार को बड़े बाड़े में रिलीज कर दिए गए हैं .

Advertisement

डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि दो नर चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया है, जहां इनके शिकार के लिए हिरण, चीतल और सांभर जैसे छोटे जानवर मौजूद हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement