Advertisement

कूनो नेशनल पार्क से राजस्थान की सीमा में पहुंचा चीता अग्नि, ट्रेंकुलाइज कर लाया गया वापस

Kuno National Park: चीता अग्नि एक दिन पहले शाम को मध्य प्रदेश की सीमा से आगे निकला. फिर सीमा पार कर राजस्थान के केलवाड़ा इलाके के जंगल में पहुंच गया. लोकेशन मिलने के बाद वन विभाग की टीम उसे ट्रेंकुलाइज किया और पिंजरे में बंद कर वापस कूनो नेशनल पार्क लाई.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:52 AM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर में चीता अग्नि कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल से बाहर निकल गया. पिछले तीन दिन से बाहर घूम रहा अग्नि सोमवार को राजस्थान में बारां जिले के कैलवाड़ा रेंज में पहुंच गया. लोकेशन मिलने के बाद कूनो से 20 लोगों की टीम बारां पहुंची और पिंजरे में बंद करके उसे वापस कूनो नेशनल पार्क लाई.

इस मामले में कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ थिरुकुराल ने आजतक से फोन पर बताया कि चीता अग्नि राजस्थान सीमा के जंगल में दाखिल हो गया था. उसे सुरक्षित ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है. वापस उसे कूनो में रखा जाएगा. स्वास्थ्य जांच के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.

Advertisement

17 दिसंबर को जंगल में छोड़ा गया था

बता दें कि अग्नि चीता को वायु चीता के साथ 17 दिसंबर को कूनो नेशनल पार्क से खुले जंगल में छोड़ा गया था. इसके अगले ही दिन वो वायु चीता से बिछड़कर कराहल-आवदा के बीच जंगल में पहुंच गया था. अधिकारियों ने बताया कि चार दिन से उसकी लोकेशन इसी इलाके में मिल रही थी.

बाड़े में रखने की तैयारी की जा रही है

उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद वो पोहरी के पास के जंगल में पहुंच गया. वन विभाग के अधिकारी लगातार उसकी निगरानी कर रहे थे. चीता इस बीच लगातार राजस्थान की तरफ बढ़ रहा था. आखिर में उसको राजस्थान से ट्रेंकुलाइज किया गया. अब उसे कूनो नेशनल पार्क वापस लाकर बाड़े में रखने की तैयारी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement