Advertisement

शिवपुरी के खेतों में घूमता दिखा कूनो से भागा नामीबियाई चीता, लोगों ने बनाया Video

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से नामीबियाई चीता पवन (पहले ओबान) बीते दिनों दूसरी बार भाग निकला था. यह चीता शिवपुरी में स्थित माधव नेशनल पार्क में पहुंचा था. अब चीता पवन को शिवपुरी के खेतों में घूमते देखा गया है. लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी रिकॉर्ड किया है.चीते की मूवमेंट पर निगरानी की जा रही है.

शिवपुरी के खेतों में दिखा चीता. (File Photo) शिवपुरी के खेतों में दिखा चीता. (File Photo)
प्रमोद भार्गव
  • शिवपुरी,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क से निकलकर एक चीता करीब सप्ताह पहले शिवपुरी के जंगल में पहुंचा था. अब यह चीता शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान के पास बसे कोटा भगोरा और सुरवाया के खेतों में घूम रहा है. नामीबिया से लाए गए इस चीते ओबान का भारतीय नामकरण 'पवन' कर दिया गया है.

यह चीता एक किसान के खेत में चहलकदमी करता दिखा, जिसका का वीडियो भी सामने आया है. चीता पवन ने माधव नेशनल पार्क के जंगल में एक चिंकारा और काला हिरण का शिकार भी किया है. चूंकि यह चीता अभी वन क्षेत्र में ही है, इसलिए अभी इसे रेस्क्यू नहीं किया जाएगा.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

इसको लेकर प्रधान वन संरक्षक उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि चीता अभी माधव राष्ट्रीय उद्यान और आरक्षित वन क्षेत्र में है. इससे किसी को खतरा भी नहीं है, इसलिए रेस्क्यू नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Kuno National Park: क्वारंटीन पीरियड खत्म, छोटे बाड़े से आजाद हो गए सभी 12 साउथ अफ्रीकी चीते

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के खुले जंगल से नामीबियाई चीता ओबान (अब पवन) बीते दिनों भाग निकला था. इस बार वह शिवपुरी के जंगल से होकर माधव नेशनल पार्क में पहुंचा है. मंगलवार को उसकी लोकेशन माधव पार्क के उत्तरी क्षेत्र में चिटौरा-चिटौरी रेंज में मिली थी. यहां चीता काफी समय तक पेड़ की छांव में आराम करता नजर आया था.

इसको लेकर अधिकारियों ने कहा था कि माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park) में बाघ और तेंदुआ हैं. ऐसे में चीते का इनसे आमना-सामना हो सकता है. ऐसी स्थिति में चीते को खतरा भी है. इसे लेकर कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन अलर्ट मोड पर है. पार्क प्रबंधन चीते के हर मूवमेंट की खबर अफसरों को दे रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः टाइगर की टेरिटरी में चीता, रफ्तार ही बचा सकता है ओबान की जान... क्या है खतरा? जानिए 5 प्वाइंट में

चीते की निगरानी के लिए कूनो की एक टीम 12-12 घंटे की शिफ्ट में गाड़ी के साथ मौजूद है. उनकी मदद के लिए माधव नेशनल पार्क की टीम भी लगी है. अधिकारियों का कहना है कि जब तक वहां इंसानों की मौजूदगी रहेगी, तेंदुए नहीं आएंगे. ओबान वयस्क चीता है और वयस्क चीते को तेंदुए से अधिक खतरा नहीं रहता है. फिलहाल दो गाड़ियां मौजूद हैं तो तेंदुआ नहीं आएगा. यहां बैकअप के लिए भी एक गाड़ी रिजर्व रखी गई है.

कूनो के डीएफओ ने कहा था- चीता सुरक्षित इलाके में है

कूनो नेशनल पार्क के DFO प्रकाश कुमार वर्मा.

कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के DFO प्रकाश कुमार वर्मा ने आजतक से कहा था कि जिस इलाके में चीता पहुंचा है, वहां वह पूरी तरह सुरक्षित है. उस इलाके में टाइगर नहीं हैं. इसलिए अभी ओबान को रेस्क्यू किए जाने की आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही इस इलाके में चीतों के लिए खाने पीने की भी कोई कमी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement