Advertisement

Kuno National Park: गेट खोलकर पहले पर्यटक का किया स्वागत, लेकिन नहीं हो सका चीतों का दीदार

Kuno National Park: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के गेट खोल दिए गए हैं, लेकिन नामीबिया से आए चीतों का दीदार करने के लिए फिलहाल पर्यटकों को इंतजार करना होगा. पार्क के अहेरा गेट पर पहले पर्यटक का माला पहनाकर स्वागत किया गया. कूनो का मुख्य द्वार अभी बंद है.

कूनो नेशनल पार्क में किया गया पर्यटक का स्वागत. कूनो नेशनल पार्क में किया गया पर्यटक का स्वागत.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन नामीबिया से आए चीतों का दीदार पर्यटकों को फिलहाल नहीं हो सकेगा. नामीबिया से आए 8 चीते अभी क्वारंटीन हैं. कूनो नेशनल पार्क के दो ही गेट खोले गए हैं, जबकि मुख्य गेट अभी बंद ही रहेगा. मुख्य गेट कब खुलेगा, ये तय नहीं है.

बताया जा रहा है कि इस पूरे माह कूनो नेशनल पार्क के खुलने की संभावना कम है. जो दो गेट खुलेंगे, उनसे पर्यटक पार्क में तो घूम पाएंगे, लेकिन चीतों के बाड़े तक नहीं जा सकेंगे.

Advertisement

आज कूनो नेशनल पार्क का विजयपुर क्षेत्र के अगरा के निकट वाला पीपल बावड़ी गेट और शिवपुरी के पोहरी क्षेत्र वाला अहेरा गेट खोला गया है. अहेरा गेट पर पार्क प्रबंधन ने रविवार को विधिवत रूप से रिबन काटकर पहले पर्यटक का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद एक-दो पर्यटकों ने ही पार्क की सैर की. पर्यटक कूनो पहुंचकर उत्साहित थे, लेकिन चीतों का दीदार न हो पाने का उन्हें मलाल रहा.

बारिश से रास्ते खराब होने के चलते नहीं खोला गया था कूनो

नया पर्यटन सीजन 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है. प्रदेश में अन्य नेशनल पार्क और अभयारण्य पर्यटकों के लिए खुल गए हैं, लेकिन बारिश से रास्ते खराब होने के कारण कूनो नेशनल पार्क नहीं खोला गया था. इसे आज 16 अक्टूबर को खोला गया है, लेकिन चीतों के विशेष बाड़ों के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं है. पर्यटक चीतों के बाड़े के पास न जाएं, इसलिए कूनो नेशनल पार्क का मुख्य द्वार टिकटोली गेट बंद रखा गया है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

17 अक्टूबर को हो सकती है टास्क फोर्स समिति की बैठक

17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों की क्वारंटाइन अवधि 17 अक्टूबर को पूरी हो रही है. इसके बाद चीतों को 5 वर्ग किलोमीटर के बाड़े में कब छोड़ा जाएगा, इस पर अभी असमंजस है. बताया गया है कि 16 या 17 अक्टूबर को टास्क फोर्स समिति की बैठक होनी है, जिसमें इस बारे में फैसला हो सकता है.

चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने को लेकर नहीं मिले निर्देश

पार्क के अफसरों के मुताबिक, आज 16 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए कूनो के दो गेट पीपल बावड़ी और अहेरा गेट खोल दिए गए हैं, लेकिन टिकटोली गेट अभी बंद रहेगा. चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने के संबंध में अभी कोई निर्देश नहीं मिले हैं, न ही टास्क फोर्स की बैठक के संबंध में कोई जानकारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement