Advertisement

Kuno: चीतों के लिए खतरा बने खूंखार तेंदुए को लेकर बड़ी खबर, 3 महीने तक छुड़ा दिए थे वन अमले के पसीने

Kuno National Park: नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को छोटे से बड़े बाड़ों में छोड़े जाने का सिलसिला चल रहा है. लेकिन बड़े बाड़े में घुसे एक खूंखार तेंदुए ने कूनो प्रबंधन को 3 महीने से बुरी तरह छका दिया था. हालांकि, चुनौती बना तेंदुआ अब बाहर निकल गया है. यह जानवर बड़े बाड़े के बाहर लगे कैमरे में ट्रैप हुआ.

Kuno National Park में बड़े बाड़े के बाहर लगे कैमरे में दिखा तेंदुआ.(फोटो:Aajtak) Kuno National Park में बड़े बाड़े के बाहर लगे कैमरे में दिखा तेंदुआ.(फोटो:Aajtak)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

MP News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को छोटे से बड़े बाड़ों में छोड़े जाने का सिलसिला चल रहा है. लेकिन इस बीच बड़े बाड़े में घुसा एक खूंखार तेंदुआ पिछले 3 माह से चीतों और कूनो प्रबंधन के लिए चुनौती बना हुआ था. ये तेंदुआ बड़े बाड़े में बने कंपार्ट नंबर 5 और 6 में ही घूम रहा था जो अब बाहर निकल निकल गया है. यही वजह है कि 3 नर चीतों को बड़े बाड़े में रिलीज किए जाने के बाद अब बाकी बचे 5 मादा चीतों को भी उनके साथ छोड़ने की राह आसान हो गई है. वहीं, कूनो अमले ने भी राहत की सांस ली है.

Advertisement

कूनो पार्क के बड़े बाड़े में चीते लाए जाने के पहले से 5 तेंदुए घुसे थे, जिनमें से 4 तेंदुओं को तो निकाल लिया गया था, लेकिन एक खूंखार मादा तेंदुआ लगातार अमले को छका रहा था और तेंदुए को निकालने के लिए प्रयास जारी थे. पिछले एक सप्ताह से कोशिश और तेज की गई. जिसके तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) और कूनो अमले की पैदल टीम के साथ ही ड्रोन कैमरे से तेंदुए को ट्रेस करने का प्रयास किया गया. 

हाथियों की ली गई मदद

वहीं, सतपुड़ा से लाए गए दोनों हाथियों पर बैठकर भी टीम बाड़े में तेंदुए की सर्चिंग की जा रही थी. लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. इसी बीच, बीती रात पार्क के बड़े बाड़े के बाहर लगे कैमरे में तेंदुआ कैद हो गया, तब जाकर डब्ल्यूआईआई की टीम ने तेंदुए के बड़े बाड़े से बाहर निकलने की पुष्टि की है. 

Advertisement

DFO ने भी की पुष्टि

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने Aajtak को बताया कि तेंदुआ बड़े बाड़े के बाहर लगे कैमरे में कैद हुआ है और डब्ल्यूआईआई की टीम ने इसकी पुष्टि भी कर दी है कि तेंदुआ अब बड़े बाड़े से निकल गया है. 

बड़े बाड़े में 3 नर चीतों के व्यवहार से संतुष्ट विशेषज्ञ

कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में छोड़े गए तीनों नर चीते अब कूनो नेशनल पार्क की आवोहवा में पूरी तरह रच बस गए हैं. यही वजह है कि बड़े बाड़े के एक कंपार्ट में रह रहे दो चीतों (दोनों भाई) ने 22 दिन में छह दफा शिकार कर लिया है. जबकि दूसरे कंपार्ट में रह रहे तीसरे चीते ओबान ने 7 दिन में दूसरी बार शिकार कर लिया है.  तीनों नर चीतों के व्यवहार से वन्यजीव विशेषज्ञ और कूनो के अफसर उत्साहित हैं.

3 नर चीते फिलहाल बड़े बाड़े में

करीब 2 माह तक छोटे बाड़ों में क्वारंटाइन 8 चीतों में से 3 नर चीतों को बड़े बाड़ों के कंपार्ट में छोड़ा जा चुका है. इनमें दो नर चीते एल्टन और फ्रेडी को 5 नवंबर को कंपार्ट नंबर 4 में छोड़ा गया. जिसके बाद दूसरे ही दिन दोनों ने पहला शिकार किया और 26 नवंबर तक के बीते 22 दिनों में दोनों भाई छह बार शिकार कर चुके हैं. 

Advertisement

वहीं, तीसरे नर चीते को 18 नवंबर को कंपार्ट नंबर 8 में छोड़ा गया. तब से अब तक के बीते दिनों में इसने दो बार शिकार कर लिया. बड़े बाड़ों में स्वच्छंद दौड़ और स्वयं शिकार कर रहे चीतों के व्यवहार को विशेषज्ञ चीता प्रोजेक्ट की सफलता की पहली सीढ़ी बता रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement