Advertisement

आखिर कहां गई मादा चीता? हाथी, ड्रोन और 75 लोगों की टीमें कर रहीं तलाश, नहीं मिल पा रही लोकेशन

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno national park) में मादा चीता निर्वा लापता है. उसके गले में लगा रेडियो कॉलर खराब होने की वजह से उसकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है. कूनो प्रबंधन ने मादा चीता की तलाश में 75 लोगों की टीमें लगाई हैं. सूत्रों का कहना है कि हेलीकॉप्टर से सर्च पर भी विचार किया जा रहा है.

कूनो के खुले जंगल में मादा चीता की हो रही तलाश. कूनो के खुले जंगल में मादा चीता की हो रही तलाश.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

मध्यप्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno national park) के खुले जंगल में एकमात्र मादा चीता निर्वा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. निर्वा का सुरान नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर मादा चीता को ढूंढ़ने के लिए कूनो में 75 लोग जंगल में उतरे हैं. 28 जुलाई के बाद से निर्वा को नहीं देखा जा सका है.

Advertisement

पिछले महीने चीता सूरज और तेजस की मौत के बाद सभी चीतों को खुले जंगल से वापस लेने का निर्णय किया गया था. साउथ अफ्रीका से लाई गई मादा चीता निर्वा की गर्दन में पहनाए गए रेडियो कॉलर में खराबी आ गई. इसके बाद से जीपीएस-सैटेलाइट लोकेशन नहीं मिल पा रही है. मादा चीता निर्वा को ट्रेस करने में दिक्कत हो रही है.

यह भी पढ़ेंः 'सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी के लिए नहीं जताई सहमति', चीतों की मौत पर चिंता जताने वाले लेटर से दो एक्सपर्ट्स ने खुद को अलग किया

कूनो के अफसरों के मुताबिक, पिछली 28 जुलाई को चीता निर्वा पार्क के टिकटोली जंगल में दिखी थी. इसके बाद 29 जुलाई को ड्रोन कैमरे में कैद हुई, लेकिन उसके बाद से निर्वा नजर नहीं आई. कूनो पार्क के जंगल में चीता निर्वा की खोज में 5 टीमें लगी हैं. एक टीम में 15 लोग हैं. इस तरह कुल 75 वनकर्मी और मैदानी अमला ग्राउंड पर निर्वा को तलाश रहा है. वहीं दो टीमें ड्रोन कैमरों के साथ उसे ट्रेस करने का प्रयास कर रही हैं.

Advertisement

हाथी पर बैठकर चीते की तलाश में जुटी टीम

एक टीम हाथी पर बैठकर मादा चीता निर्वा की तलाश में जुटी है. बावजूद इसके निर्वा का सुराग नहीं लग पा रहा है. पीसीसीएफ, वाइल्ड लाइफ वार्डन (प्रधान मुख्य वन अभिरक्षक) असीम श्रीवास्तव ने आजतक को फोन पर बताया कि मादा चीता निर्वा को ट्रेस करने के लिए हमारी टीमें लगी हुई हैं. 50 से ज्यादा वनकर्मी मैदानी स्तर पर चीता की तलाशी में लगे हुए हैं.

सेना के हेलीकॉप्टर की मदद लेने का किया जा रहा विचार

मादा चीता निर्वा को ग्राउंड लेवल पर ढूंढ़ने में अभी तक सफलता नहीं मिली है. इसके बाद अब हेलीकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चलाने की भी बात कही जा रही है. हालांकि अभी अधिकृत रूप से प्रस्ताव नहीं भेजा गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, कूनो के अधिकारी हेलीकॉप्टर से सर्चिंग को लेकर विचार कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement