Advertisement

खुल गए Kuno नेशनल पार्क के गेट, चीतों के दीदार के लिए अभी करना होगा इंतजार

Kuno National Park: बारिश के दिनों में राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य तीन माह के लिए बंद रहते हैं. इसी के तहत श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क भी 1 जुलाई से 30 सितंबर के लिए बंद हो गया. जिसके बाद अब 1 अक्टूबर से नया पर्यटन सीजन शुरू हो गया है. यही वजह है कि कूनो पार्क के गेट भी खुल गए हैं.

Kuno पहुंचे पर्यटकों का हुआ स्वागत. Kuno पहुंचे पर्यटकों का हुआ स्वागत.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के दरवाजे नए पर्यटन सीजन में आज फिर से खुल गए हैं. लेकिन पिछले सीजन की तरह पार्क का मुख्य गेट टिकटोली अभी बंद ही रहेगा. रविवार से पीपलबावड़ी और अहेरा गेट खुल गए. जहां से पर्यटक कूनो का सौंदर्य और वन्यजीवों को निहार सकेंगे. हालांकि, पर्यटकों को चीतों का दीदार करने के लिए अभी इंतजार करना होगा. लेकिन बताया जा रहा है कि आगामी महीनों में खुले जंगल में छोड़े जाने वाले चीते पर्यटकों को देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement

बारिश के दिनों में राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य तीन माह के लिए बंद रहते हैं. इसी के तहत श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क भी 1 जुलाई से 30 सितंबर के लिए बंद हो गया. जिसके बाद अब 1 अक्टूबर से नया पर्यटन सीजन शुरू हो गया है. यही वजह है कि कूनो पार्क के गेट भी खुल गए हैं. हालांकि, इस नए सीजन में कूनो में पर्यटकों को प्रवेश तो मिलेगा, लेकिन मुख्य गेट टिकटोली से नहीं बल्कि, पिछले सीजन की तरह अहेरा गेट (पोहरी की तरफ) और पीपलबावड़ी (विजयपुर के अगरा की ओर) गेट से ही प्रवेश कर पाएंगे. जबकि मुख्य गेट टिकटोली (सेसईपुरा की ओर) अभी बंद रखा गया है.

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा का कहना है कि कूनो में नया पर्यटन सीजन 1 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है. लेकिन अभी अहेरा और पीपलबावड़ी गेट ही खोले गए हैं. जबकि टिकटोली गेट बंद रहेगा. इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद निर्णय होगा.

Advertisement

इसलिए अभी बंद रहेगा टिकटोली गेट

देश की धरती पर बने चीतों के इकलौते घर कूनो पार्क के मुख्य गेट टिकटोली को फिलहाल बंद ही रखा गया है. इसके पीछे की वजह यह है कि इसी गेट के भीतर चीतों का बड़ा बाड़ा है. ऐसे में यहां से आवाजाही होने पर चीतों को स्ट्रेस हो सकता है. साथ ही उनकी सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दे भी हैं. इसलिए वनविभाग के अफसरो ने यह निर्णय लिया है कि फिलहाल यह गेट पर्यटकों के लिए बंद रखा जाए.

पिछले पर्यटन सीजन में आए 1611 पर्यटक

प्रोजेक्ट चीता आने के बाद कूनो पार्क में पूरी तरह पर्यटन शुरू नहीं हुआ है और पर्यटकों को अभी चीते दिख भी नहीं रहे हैं, लेकिन चीतों के दीदार की उम्मीद में पिछले सीजन में सबसे ज्यादा पर्यटक आए. अहेरा और पीपलबावड़ी के इन दो गेटों से 1 अक्टूबर 2022 से 20 सितंबर 2022 तक 1611 पर्यटक आए, इनमें 3 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. बताया गया है कि इनमें अहेरा गेट से पर्यटकों की एंट्री ज्यादा हुई है और यहां से एक हजार से ज्यादा पर्यटकों ने कूनो में प्रवेश किया है.

1 अटूबर को पार्क प्रबंधन ने किया पर्यटकों का स्वागत.

कूनो में 15 साल में आए 10657 पर्यटक

Advertisement

कूनो के पिछले 15 सालों के इतिहास को देखें तो यहां हर साल थोड़े बहुत पर्यटक आते रहे हैं. यही वजह है कि 15 साल में 10 हजार 657 पर्यटक आए हैं, जिनमें 88 पर्यटक विदेशी थे. हालांकि, अब पिछले चार साल से यहां पर्यटकों की संख्या साल दर साल बढ़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement