Advertisement

Kuno National Park: क्वारंटाइन पीरियड भी खत्म, आखिर क्यों नहीं हो पा रहा चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने पर फैसला?

Kuno National Park: चीता प्रोजेक्ट के लिए गठित टास्क फोर्स की तीसरी बार हुई मीटिंग में भी नामीबिया से आए जानवरों को बड़े बाड़े में छोड़ने को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया. जबकि चीतों की क्वारंटाइन अवधि 10 दिन से पहले ही पूरी हो चुकी है.

कूनो में चीतों की क्वारंटाइनअवधि खत्म. (फोटो:Aajtak) कूनो में चीतों की क्वारंटाइनअवधि खत्म. (फोटो:Aajtak)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

MP News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों की क्वारंटाइन अवधि खत्म हुए 10 दिन से ज्यादा का समय बीत गया है. लेकिन चीतों को बड़े बाड़े में रिलीज करने का फैसला नहीं हो सका है.

चीता प्रोजेक्ट के लिए गठित चीता टास्क फोर्स समिति के सदस्यों ने गुरुवार शाम को कूनो नेशनल पार्क का भ्रमण किया और बैठक भी की. टास्क फोर्स की तीसरी बार हुई इस बैठक में भी चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ, बल्कि समिति ने कूनो प्रबंधन को 7 नवंबर तक शेष कार्यों को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए. 

Advertisement

प्रमुख सचिव वन के नेतृत्व में चीता टास्क फोर्स का 6 सदस्यीय दल गुरुवार को कूनो नेशनल पार्क में पहुंचा. इस दौरान टास्क फोर्स के सदस्यों ने क्वारंटाइनचीतों के बारे में जानकारी ली, साथ ही बड़े बाड़े की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
 
कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने Aajtak को फोन कॉल पर बताया कि कूनो के पालपुर गेस्ट हाउस पर बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई. हालांकि, बैठक में चीतों को बड़े बाड़ों में छोड़ने का निर्णय नहीं हुआ, लेकिन कूनो के अफसरों को कुछ निर्देश जारी किए गए और बताए गए कार्यों को 7 नवंबर तक पूरा कराने के कहा गया.

इन निर्देशों में कहा गया कि बड़े बाड़े की तार फेंसिंग जहां- जहां अभी डैमेज है, उसे दुरुस्त किया जाए, बाड़े को सेनेटाइज किया जाए, फेंसिंग में सोलर लाइटिंग की व्यवस्था सुधारी जाए. 

Advertisement

इस बैठक में पीसीसीएफ (वन बल प्रमुख), पीसीसीएफ (वन्य प्राणी), आईजी एनटीसीए, अपर मुख्य वन संरक्षक आदि सहित सीसीएफ सिंह परियोजना और डीएफओ कूनो समेत टास्क फोर्स समिति सदस्य शामिल थे. 

यहां बता दें कि 17 सितंबर को कूनो पार्क के छोटे बाड़े में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 चीतों को छोड़ा था. इसके बाद प्रोजेक्ट के लिए चीता टास्क फोर्स का गठन किया गया. जिसकी अभी तक तीन बैठकें (17, 21 और 27 अक्टूबर) हो चुकी हैं, लेकिन चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने का निर्णय नहीं हो पाया है. जबकि चीतों की क्वॉरंटीन अवधि 10 दिन से पहले ही पूरी हो चुकी है. वहीं, नामीबिया से लाए गए 5 मादा और 3 नर चीते कूनो पार्क के माहौल में ढल कर पूरी तरह स्वस्थ्य हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement