Advertisement

Kuno National Park: चीतल पर मारा तेज झपट्टा, तीसरे चीते ओबान ने भी किया अपना पहला शिकार

Kuno National Park: देश की धरती पर 70 साल बाद लौटे रफ्तार के सौदागर चीतों के नए घर यानी कूनो नेशनल पार्क से हर रोज नई खबर आ रही है. अब नर चीते ओबान ने बड़े बाड़े में पहुंचने के बाद एक चीतल को अपना शिकार बनाया है. यानी अब बड़े बाड़े में मौजूद तीनों चीते अब शिकार कर चुके हैं.

कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में छोड़ा गया तीसरा नर चीता. (फोटो:Aajtak) कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में छोड़ा गया तीसरा नर चीता. (फोटो:Aajtak)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

MP News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में दो माह से छोटे बाड़ों में क्वारंटाइन नामीबियाई 8 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने का सिलसिला जारी है. अब तक 3 नर चीतों को बड़े बाड़े में रिलीज किया जा चुका है और अब 5 मादा चीताओं को लेकर मंथन चल रहा है. इसी बीच पार्क के बड़े बाड़े में 18 नवम्बर को छोड़े गए नर चीते ओबान ने बड़े बाड़े में पहुंचने के बाद तीसरे दिन रविवार की शाम को चीतल को मारकर अपना भोजन बनाया. 

Advertisement

बताया गया है कि 90 हेक्टेयर कंपार्ट नंबर-8 में दौड़ लगा रहा ये चीता बीते तीन दिनों में बेहतर सर्वाइव कर चुका है, जिसके तहत उसने अपना पहला शिकार किया. वहीं, कंपार्ट नंबर-4 में पहले छोड़े गए दो चीते रह रहे हैं.

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने Aajtak को फोन कॉल पर जानकारी देते हुए बताया, 18 नवंबर को बड़े बाड़े में रिलीज किए गए तीसरे नर चीते ओबान ने रविवार शाम को अपना पहला शिकार कर लिया है. उसका व्यवहार भी बड़े बाड़े में पिछले दिनों छोड़े गए दो नर सगे चीता भाइयों की तरह ही बेहतर नजर आ रहा है.

डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा.

3 मादा चीता इसी सप्ताह छोड़ी जाएंगी

पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी और अन्य वन्यजीव विशेषज्ञ इस आकलन में जुटे हुए हैं कि 5 मादा चीताओं में से पहले किसे बड़े बाड़े में छोड़ा जाए. इसको लेकर दो दिन पहले कूनो में विशेषज्ञों की बैठक भी हो चुकी है.

Advertisement

हालांकि, तीनों नर चीते बड़े बाड़े में सर्वाइव कर चुके हैं, लेकिन मादा चीता लेकर विशेषज्ञ पूरी तसल्ली के बाद ही कोई निर्णय लेंगे. बताया जा रहा है कि जो दो मादा चीता सबसे बेहतर स्थिति में नजर आ रही हैं, उन्हें इस सप्ताह में छोड़ा जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement