Advertisement

Kuno National Park: एक और चीता छोटे बाड़े से रिलीज, गेट खोलते ही लगाई दौड़, बाकी 5 मादा चीताओं को करना होगा इंतजार

Kuno National Park: छोटे बाड़े में रह रहे तीसरे नर चीता को भी बड़े बाड़े में रिलीज कर दिया गया है. ओबान नाम के इस नर चीते के पहले 5 नवंबर को दो नर चीते (जो सगे भाई हैं) एल्टन और फ्रेडी को भी छोड़ा जा चुका है. अब कुल 3 नर चीते बड़े और बाकी 5 मादा चीते छोटे बाड़े में मौजूद हैं.

तीसरे नर चीता को बड़े बाड़े किया रिलीज. (फोटो:Aajtak) तीसरे नर चीता को बड़े बाड़े किया रिलीज. (फोटो:Aajtak)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

MP News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में बीते 2 माह से छोटे बाड़े में रह रहे तीसरे नर चीता को भी शुक्रवार को बड़े बाड़े में रिलीज कर दिया गया है. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान की मौजूदगी में छोड़े गए इस चीते ने छोटे बाड़े का गेट खोलते ही बड़े बाड़े में दौड़ लगा दी. ओबान नाम के इस नर चीते के पहले 5 नवंबर को दो नर चीते (जो सगे भाई हैं) एल्टन और फ्रेडी को छोड़ा जा चुका है.

Advertisement

पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान गुरुवार की शाम को कूनो पहुंचे और शुक्रवार की सुबह सीसीएफ उत्तम शर्मा और डीएफओ पीके वर्मा के साथ बाड़े का निरीक्षण किया. साथ ही स्थितियों का आंकलन कर संतुष्ट हुए.जिसके बाद एक नर चीता को छोडऩे का निर्णय लिया गया. देखें Video:-

यही वजह है कि सुबह 9 बजे के आसपास छोटे बाड़े से निकालकर तीसरे नर चीता को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया. इसके बाद उसकी दिन भर मॉनिटरिंग की गई, जिसमें पाया गया कि चीते ने बड़े बाड़े में दिन भर न केवल उछलकूद की, बल्कि खूब दौड़ भी लगाई. 

अब शेष 5 मादा चीता की रहेगी बारी 
नामीबिया से 17 सितंबर को 8 चीते लाए गए थे, जिसमें 3 नर और 5 मादा हैं. अभी तक ये सभी छोटे बाड़ों में रखे गए थे, लेकिन अब 3 नर चीतों (2 चीते 5 नवंबर को और 1 चीता 18 नवंबर) को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया, जबकि बाकी 5 मादा चीताओं को लेकर अभी इंतजार करना होगा. बताया गया है कि आगामी दिनों में अब अलग-अलग समय पर मादा चीता छोड़ी जाएंगी. 

Advertisement
इस चीते ने छोटे बाड़े का गेट खोलते ही बड़े बाड़े में दौड़ लगा दी.

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने Aajtak को फोन कॉल पर चर्चा करते हुए बताया कि शुक्रवार को एक नर चीते को छोड़े  से बड़े बाड़े में छोड़ा गया है. 

17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए थे 8 चीते

यहां बता दें कि देश की धरती पर 70 साल बाद कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से अब तक 3 नर चीते पार्क के छोटे बाड़े से 5 वर्ग किलो मीटर के बड़े बाड़े में छोडे जा चुके हैं. वहीं, 13 दिन पहले रिलीज किए गए दो चीतों ने अपने मूवमेंट और व्यवहार के साथ ही तीन बार शिकार कर यह साबित कर दिया है कि वे यहां अब अच्छे से सर्वाइव कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement