Advertisement

Kuno National Park: अफ्रीका से आए दो चीतों ने किया तीसरा शिकार, बाकी को बड़े बाड़े में छोड़ने की बैठक टली

Kuno National Park: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों ने 9 दिन में तीसरा शिकार किया है. इसके बाद पार्क प्रबंधन का कहना है कि अफ्रीकी चीते कूनो में सर्वाइव कर रहे हैं. यहां की धरती चीतों के लिए अनुकूल है. वहीं चीता टास्क फोर्स की बैठक स्थगित हो गई है, इसके चलते 6 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने पर निर्णय नहीं हो सका है. 5 नवंबर को 2 नर चीतों को बड़े बाड़े में रिलीज किया गया था.

कूनो नेशनल पार्क. कूनो नेशनल पार्क.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से 2 नर चीते बड़े बाड़े में छोड़े जा चुके हैं, लेकिन 6 चीते 59 दिन बाद भी छोटे बाड़े से निकलने के इंतजार में हैं. चीता टास्क फोर्स की बैठक आज सोमवार को संभावित थी, लेकिन बैठक स्थगित हो गई, लिहाजा 6 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़े जाने का निर्णय फिर टल गया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि चीता टास्क फोर्स की बैठक 16 नवंबर को हो सकती है. वहीं पिछले दिनों बड़े बाड़े में रिलीज किए गए 2 सगे चीता भाइयों ने तीसरा शिकार किया है. इसके बाद पार्क प्रबंधन से लेकर विशेषज्ञों और केंद्र सरकार को यह संकेत मिल गए हैं कि अफ्रीकी चीते कूनो की धरती पर सर्वाइव कर रहे हैं.

बीते 17 सितंबर को 8 चीते कूनो नेशनल पार्क के 6 छोटे बाड़ों में छोड़े गए थे. इसके बाद क्वॉरंटीन अवधि भी पूरी हो गई है, लेकिन विशेषज्ञ अभी सभी चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने का निर्णय नहीं कर पाए हैं.

यही वजह है कि 5 नवंबर को 2 नर चीते बड़े बाड़े में छोड़ने के बाद अब बाकी 6 चीतों को लेकर मंथन चल रहा है. उम्मीद थी कि सोमवार को टास्क फोर्स की बैठक में इस पर कोई निर्णय होगा, लेकिन बैठक स्थगित हो गई.

Advertisement

चीतों ने 9 दिन में तीसरी बार किया शिकार

कूनो नेशनल पार्क बड़े बाड़े में छोड़े गए दोनों सगे भाई नामीबियाई चीते अब पूरी तरह कूनो में रम गए हैं. यही वजह है कि 5 नवंबर को छोड़े जाने के बाद चीतों ने 9 दिनों में तीसरी बार शिकार किया है. दोनों चीतों ने एक साथ ये शिकार बीती रात किया, इसकी जानकारी सोमवार दोपहर बाड़े में पहुंची मॉनीटरिंग की टीम को मिली.

कूनो नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने आजतक को फोन पर बताया कि पार्क के एक बड़े बाड़े में छोड़े गए दोनों चीते अब स्वाभाविक व्यवहार कर शिकार कर रहे हैं. चीते कूनो की आवोहवा में ढल रहे हैं, यह सुखद बात है. चीता टॉस्क फोर्स की सोमवार को संभावित बैठक स्थगित हो गई है, यह बैठक अब 16 नवंबर को हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement