Advertisement

पन्ना में फिर चमकी मजदूर की किस्मत... खुदाई के दौरान मिला 5.87 कैरेट का हीरा, इतनी है कीमत

मध्यप्रदेश के पन्ना में एक बार फिर किस्मत ने मजदूर का साथ दिया है. बिलखुरा गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह को उथली हीरा खदान में खुदाई के दौरान 5.87 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. सुरेंद्र ने इस हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. यह हीरा 4 दिसंबर से शुरू होने वाली नीलामी में बोली के लिए रखा जाएगा.

खदान में मिला हीरा. खदान में मिला हीरा.
दिलीप शर्मा (दीपक)
  • पन्ना,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

मध्यप्रदेश के पन्ना में फिर एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई, जब उसे हीरा खदान में खुदाई के दौरान एक चमचमाता बेशकीमती हीरा मिल गया. हीरे को देखा तो शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस 5.87 कैरेट के नायाब हीरे की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया है, जिसे आगामी 4 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में होने वाली नीलामी में बोली के लिए रखा जाएगा.

Advertisement

पन्ना को देश-दुनिया में उच्च क्वालिटी के हीरों के लिए जाना जाता है. यहां रातों-रात लोगों की किस्मत चमक उठती है. ऐसे ही एक मजदूर की किस्मत ने साथ दिया और वह रातों रात लखपति बन गया.

यह भी पढ़ें: भारत में यहां 200 रुपये में मिलती है हीरे की 'खान', एक मजदूर ने ली और निकल गया 1 करोड़ का हीरा!

जिला मुख्यालय पन्ना से करीब 12 किलोमीटर दूर बिलखुरा के रहने वाले मजदूर सुरेंद्र सिंह गौड़ को कृष्णा कल्याणपुर पटी कि उथली हीरा खदान से खुदाई के दौरान 5.87 कैरेट का बेशकीमती चमचमाता हीरा मिला. इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

मजदूर ने बुधवार को ये हीरा कार्यालय में जमा कर दिया. इस हीरे को 4 दिसंबर से शुरू हो रही बोली में रखा जाएगा और जो राशि आएगी, उसमें से 11.50 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर बाकी पैसा सुरेंद्र सिंह को दे दिया जाएगा.

Advertisement

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि ग्राम बिलखुरा के सुरेंद्र ने कृष्णा कल्याणपुर पटी में उथली हीरा खदान लगाई थी. खदान में खुदाई के दौरान 5.87 कैरेट का हीरा मिला. आगामी 4 दिसंबर को कुल 81 नग हीरे बोली के लिए रखे जाएंगे, जिनका वजन 241.71 कैरेट है. इनकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ 80 लाख आंकी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement