Advertisement

साफ दिखी लेडी कांस्टेबल की 'खुन्नस'... 120 की स्पीड में कार से घसीटकर सब-इंस्पेक्टर को मारा, बॉयफ्रेंड ने दिया साथ

लेडी कांस्टेबल और उसके बॉयफ्रेंड ने 100 से ज्यादा की स्पीड में कार से बाइक सवार एसआई को पहले जोरदार टक्कर मारी. इसी बीच सड़क पर जा गिरे घायल को तेज स्पीड कार में बैठे आरोपी घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Police SI की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया. Police SI की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया.
पंकज शर्मा
  • राजगढ़,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

MP News: राजगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर (SI) दीपांकर गौतम की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. साफ तौर पर दिखाई दे रहा कि महिला कांस्टेबल और उसका बॉयफ्रेंड किस खतरनाक इरादे से 100 की स्पीड में पहले एसआई को कार से टक्कर मारी और फिर वीभत्स तरीके से घसीटते रहे. कार की स्पीड और तेज आवाज बता रही थी कि बहुत ही खतरनाक मंजर था. कार की तेज आवाज से आसपास के लोग तक थर्रा तक गए और घटना को देखने के लिए दौड़ पड़े. एक सीसीटीवी वीडियो से हत्यारों की मानसिकता की खुली कहानी सामने आ गई. 

Advertisement

मामला यह है कि पुलिस लाइन में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम को 10 सितंबर की दोपहर पचोर थाने की महिला कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी ने मिलने बुलाया था. इस पर एसआई दीपांकर बाइक से निकले.

ब्यावरा-देवास हाइवे पर कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी और उसके प्रेमी करण ठाकुर को एक साथ देख दीपांकर को शक हो गया कि उनके साथ कुछ घटना घट सकती है, तो उन्होंने अपने साथी सुभाष को फोन लगाकर मौके पर आने को कहा. इस पर उनके साथी सुभाष, दीपाकंर के बताई जगह के लिए निकल गए. 

इस बीच, जब दीपांकर अपनी बाइक से ब्यावरा-देवास हाइवे पर फुंदा मार्केट के पास जा रहे थे, उसी दौरान उनकी बाइक में पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. कार में पचोर पुलिस थाने की महिला कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी और उसका बॉयफ्रेंड करण ठाकुर बैठे थे. उन्होंने 100 से अधिक की स्पीड में बाइक सवार दीपांकर गौतम को पहले जोरदार टक्कर मारी, जिससे दीपांकर गौतम उछलकर कार के आगे जा गिरे. इसी बीच तेज स्पीड में कार में बैठे आरोपी घायल को घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले गए. 

Advertisement

वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कार की स्पीड बहुत तेज थी और तेज आवाज आ रही थी. टक्कर के बाद आसपास के बहुत से लोग घटना को देखने के लिए दौड़े. देखें Video:-

उधर, पीछे से आ रहे साथी सुभाष ने घायल एसआई दीपांकर को अस्पताल पहुंचाया. जहां से बाद में गंभीर हालत में उन्हें भोपाल रैफर कर दिया लेकिन बीच रास्ते में दीपांकर ने दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें: Police SI का मर्डर: लेडी कॉन्स्टेबल ने कार से मारी टक्कर, फिर बॉयफ्रेंड संग थाने में किया सरेंडर

घटना के बाद दोनों आरोपियों ने  बाद में देहात पुलिस थाने में जाकर कहा कि हमने एसआई को मार दिया है. इस पर देहात पुलिस हरकत में आई. हत्या के मामले में आरोपी करण सिंह निवासी पुलिस कॉलोनी पचोर और पल्लवी सोलंकी निवासी पुलिस कॉलोनी पचोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 103, (1)3(5) में केस दर्ज किया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement